ओली भारत यात्रा दूसरे दिन भारत-नेपाल का माल परिवहन के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित करने का फैसला

0
662

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, भारत और नेपाल ने शनिवार को दोनों देशों के बीच संपर्क माध्यमों को बेहतर करने के लिये आपसी सहयोग बढाने पर सहमति जताई और मौजूदा व्यापार एवं पारगमन ढांचे के अंतर्गत ही अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित करने का निर्णय लिया। संबंधों को पुनस्र्थापित करने के विकल्प को खोजते हुए , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली ने विस्तृत बातचीत की। दोनों ने ’ समानता, आपसी विास और सम्मान’ के आधार पर संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और समग्र रूप से भागीदारी बढाने की प्रतिज्ञा ली। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा , ’ भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में अंतर्देशीय जलमार्ग के योगदान को स्वीकार किया है।इसमें कहा गया है कि दोनों देशों की भौगोलिक स्थितियों और अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों ने व्यापार और पारगमन व्यवस्था के ढांचे के अंतर्गत माल परिवहन के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह पहल माल की लागत प्रभावी और दक्ष आवागमन को सक्षम बनाएगी।

शुक्रवार को ओली तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेथे:
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथंिसह ने हवाईअड्डे पर ओली का स्वागत किया था। शर्मा कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कल प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। ओली का कल राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। यात्रा के तीसरे दिन नेपाली प्रधानमंत्री उत्तराखंड के पंतनगर में जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विविद्यालय जाएंगे। वह वहां ब्रीडर सीड प्रोडक्शन सेंटर और एकीकृत खेती परियेजना का निरीक्षण करेंगे। ओली को विविद्यलाय में डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। मोदी ने फरवरी में ओली को प्रधानमंत्री बनने पर फोन पर बधाई देते हुए उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। ओली ने फरवरी में दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।

मनमोहन, राहुल गांधी ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात :
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनंिसह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकातकी। मुलाकात के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी के अनुसार गांधी औरंिसह नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलने राष्ट्रपति भवन गए। आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक के दौरान नेताओं ने विभिन्न मुद्दों और आपसी सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों पर भी चर्चा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी इस बैठक के दौरान उपस्थित थे। ओली तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। पद ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here