ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए एम्स में आयी थ्री डी तकनीक.आसान हुआ इलाज

0
1344

भारत चौहान नई दिल्ली, कैंसर तो स्वयं ही एक भयावह बीमारी है, ऐसे में अगर यह मस्तिष्क में हो तो इसकी गंभीरता का केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है। क्योंकि मस्तिष्क की सर्जरी को सबसे जटील और जोखिम भरे सर्जरी में गिना जाता है। देश में इसके इलाज के लिए अभी तक टू डी तकनीक अपनाई जाती है, जिससे कैंसर के स्थान और गहराई का सही अंदाजा नहीं हो पाता। लेकिन अब इसके लिए थ्री डी तकनीक आ चुकी है। जिसका शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एम्स में लाइव प्रसारण किया गया। खास बात यह है कि यहां ब्रेन टयूमर के इलाज के लिए दिशा निर्देश भी तय किए गए।
शनिवार को एम्स में इंडियन सोसायटी ऑफ न्यूरो आंकोलॉजी द्वारा मस्तिष्क के कैंसर पर आयोजित सम्मेलन में डॉक्टरों ने बीमारी की जांच व इलाज के अत्याधुनिक तकनीकों पर चर्चा की। इस दौरान एम्स के डॉक्टरों ने थ्री डी तकनीक से बिना चीरा लगाए लाइव सर्जरी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाइव भी किया। एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष सूरी ने डॉक्टरों का कहना है कि इस अत्याधुनिक तकनीक से सर्जरी में गलतियां होने की आशंका नहीं रहती। एम्स में पहले सर्जरी में 2डी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा था। पिछले एक साल से 3डी तकनीक से सर्जरी की जा रही है।
डॉ. सूरी बताते हैं कि इस तकनीक में ट्यूमर निकालने के लिए मस्तिष्क को खोलना नहीं पड़ता है। नाक या मस्तिष्क के किसी हिस्से पर छेद कर एंडोस्कोप से सर्जरी की जाती है। कार्यशाला के दौरान जिस मरीज की सर्जरी की गई उसके मस्तिष्क में पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर था। नाक के जरिये एंडोस्कोप से सर्जरी कर उसका ट्यूमर निकाला गया। इस सम्मेलन में देश विदेश से आए मस्तिष्क कैंसर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉक्टरों ने मस्तिष्क के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल हो रहे अत्याधुनिक तकनीकों को आपस में साझा किया। साथ ही इंडियन सोसायटी ऑफ न्यूरो आंकोलॉजी ने भारतीय परिवेश में देश भर के अस्पतालों में एक तरह का इलाज उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश तैयार किया गया। सम्मेलन में आए डॉ. राकेश जलाली ने कहा कि दिशा निर्देश में ब्रेन ट्यूमर की जांच, उसके बाद के इलाज के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। जिन अस्पतालों में सीटी स्कैन, पैट स्कैन व एमआरआइ जैसी सुविधा नहीं है उन अस्पतालों के डॉक्टर बीमारी की पहचान कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here