ILBS में लिवर के मरीजों के लिए प्रोजेक्ट प्रकाश की शुरुआत

0
925

भारत चौहान नई दिल्ली, एक अनुमान के अनुसार देश में करीब चार प्रतिशत लोग हेपेटाइटीस बी और एक प्रतिशत हेपेटाइटीस सी से पीड़ित हैं। इन दोनों बीमारियों के मरीजों को मिला दिया जाए तो यह संख्या करीब छह करोड़ हो जाती है। इसे देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलयरी साइंसेज (आईएलबीएस) ने हेपेटाइटीस से लड़ने के लिए प्रोजेक्ट प्रकाश (प्रोग्राम अप्रोच टू नॉलेज एंड सेशेटाइजेशन ऑन हेपेटाइटीस) की शुरुआत की है। शनिवार को इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने किया।
इस मौके पर डॉ. सरीन ने बताया कि प्रोजेक्ट का लक्ष्य देश भर में एक हजार प्राथमिक चिकित्सक और दो हजार पारामेडिकल प्रोफेशनल बनाने की है। दिल्ली सरकार के सहयोग से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग संस्थानों की 50 नर्सों को इसमे शामिल किया गया है। जिन्हें फैक्ल्टी वायरल हेपेटाइटीश के अलग अलग बिंदुओं मसलन ‌बीमारी, क्लीनिकल फीचर, डासग्नोस्टीक और प्रबंधन पर न सिर्फ लेक्चर देंगे बल्कि स्कील बेस्ड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. सरीन ने नर्सो के नीडील से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने पर भी जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here