अब सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में फाम्रेसिस्ट 21 से हड़ताल पर

0
565

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली नियुक्त प्रोन्नति में व्याप्त विसंगतियां,रिक्त पदों को भरना, नई पदों का सृजना करना, फाम्रेसी डिपार्टमेंट बनाने, वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों को समर्थन में अब दिल्ली सरकार के करीब एक हजार से अधिक फार्मासिस्ट 21 मई को एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
यह घोषणा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजीव यदुवंशी को भेजे पत्र के माध्यम से फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा की गई है। एसोसिएशन के सचिव संजय बजाज ने इस पत्र की कापी स्वास्थ्य सचिव के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं अन्य अस्पतालों के प्रमुखों को भी भेजा है। श्री बजाज ने कहा कि हम लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यानाकषिर्त करते आ रहे हैं। लगता है कि सरकार को शांति का रास्ता पसंद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस समय दिल्ली सरकार 34 अस्पतालों और करीब 350 से अधिक डिस्पेंसरियों में करीब एक हजार से अधिक फार्मासिस्ट कार्यरत है। जो हर दिन और चौबीसों घंटे करीब ढाई से तीन लाख मरीजों को दवाएं वितरित करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसके पहले हमारी मांग के प्रति सकारात्मक रुख अपनाती है तो वे हड़ताल समाप्त करने पर विचार कर सकते हैं यदि 20 मई तक मांग के प्रति पहल नहीं की तो 21 मई को हड़ताल करेंगे और इसके बाद यह हड़ताल बेमियादी कर सकते हैं। यह फैसला 21 मई की सायं को आयोजित जीबीएम बैठक में सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा। हमारे इस कदम से मरीजों को दिक्कते होंगी इसके लिए सरकार जिम्मेदारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here