अब भावना कंठ ने भी अकेले उडाया मिग 21

0
783

भारत चौहान नयी दिल्ली वायु सेना की फ्लाइंग अफसर अवनी चतुव्रेदी के लड़ाकू विमान मिग – 21 बाइसन अकेले उडाकर इतिहास रचने के बाद उनकी सहयोगी फ्लाइंग अफसर भावना कंठ ने भी मिग- 21 में अकेले उडान भर कर यह असाधारण उपलब्धि हासिल की है।
फ्लाइंग अफसर कंठ ने शुक्रवार दोपहर दो बजे मिग-21 बाइसन विमान में अंबाला वायु सेना स्टेशन से अकेले उडान भरी।
उन्होंने आकाश के सीने को चीरते हुए लगभग आधे घंटे तक अकेले उडान भर कर वायु सेना के बेड़े के इस मुख्य विमान को साध कर अपनी कुशलता का परिचय दिया।
फ्लाइंग अफसर चतुव्रेदी ने गत 21 फरवरी को मिग 21 लड़ाकू विमान अकेले उडाकर इतिहास रचा था। इन दोनों को फ्लाइंग अफसर मोहना सिंह के साथ वायु सेना के लड़ाकू बेडे के पायलटों में शामिल किया गया था। पिछले दो वर्षों से इन्हें गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
तीनों सेनाओं में केवल वायु सेना ने ही महिला अधिकारियों को लड़ाकू भूमिका में शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here