देश में तेजी से बिकते नकली न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स के खिलाफ आगे आये फिटनेस गुरु तरुण गिल फैक्कोफेक अभियान की शुरुआत की

0
1088

भारत चौहान नई दिल्ली,नकली प्रोडक्ट और न्यूट्रीशन सप्लीमेंट को भारतीय बाजार से खत्म करने
के लिए फिटनेस एंटरप्रिनियर तरुण गिल ने अपना पहला फ्रैंचाइजी
सप्लीमेंट स्टोर ‘फैक्कोफेक’ की बेहतरीन शुरुआत की है।
‘फैक्कोफेक’, जिसका मतलब है कि नकली चीज़े फेंकना। इस अभियान का
मकसद भी युवाओं को 100 फीसदी असली और अच्छी गुणवत्ता के
प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है। यह प्रोडक्ट किफायती होने के साथ युवाओं
को स्वस्थ रखने में भी मददगार साबित होंगे।

अधिक जानकारी के लिए बता दें तरुण के सोशल मीडिया फेन्स की
गिनती मिलियन में होती है। तरुण की कोशिश है कि वह नकली उत्पाद
के खरीदने पर रोक लगाएं साथ ही ग्राहकों को असली उत्पाद खरीदने के
लिए प्रेरित करे। तरुण के मुताबिक ये उत्पाद खरीदने में भी सुरक्षित
होंगे।दिल्ली में उन्होंने बात करते हुए कहा की
“एक उपभोगकर्ता की ओर से मैंने देखा कि भारतीय बाजार में बेहद
मुश्किल है अच्छी गुणवत्ता का उत्पाद खरीदना। मुझे सच में बेहद
मुश्किलों का सामना करना पड़ा है खुदरा विक्रेताओं की खोज करने के
लिए।“ बता दें फिलहाल तरुण इन दिनों अपनी फिटनेस आइडिया को
लेकर यूट्यूब सोशल साइट के सितारे बनें हुए है।
तरुण मानते है कि “मेरे सोशल मीडिया कैंपेन ‘फैक्कोफेक’ ने भारतीय
बाजार से सभी नकली और नकली स्वास्थ्य उत्पादों का उजागर किया है।
दुनिया भर में लगभग बीस लाख लोग इस पर विचार कर चुके है।
जिसके बाद ही मेरे लिए भारतीय विक्रेता को एक ही स्टोप और शोप पर
लाना बेहद जरुरी हो गया। जहां वह ऐसे उत्पादों को खरीद सकेंगे जिन
पर वह भरोसा कर सकते है।

तरुण गिल- “फैक्कोफेक एक वादा है सभी स्वस्थ लोगों के लिए जो
अपनी सेहत को लेकर सक्रिय है। यह उत्पाद असली ही नहीं बल्कि
सुरक्षित भी हैं। मैं देश भर में कई फ्रैंचाइजी आउटलेट खोलने का इरादा
रखता हूं ताकि हमारे देश के युवा भी सुरक्षित उत्पादों का उपयोग कर
सके।“
कौन है तरुण गिल
तरुण गिल एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर जाने जाते है। पिछले कुछ
समय से सोशल मीडिया पर उन्होंने सिर्फ 9 महीनों के बीच में 4 लाख
से अधिक यूट्यूब फैन्स बनाएं है। वह अपनी फिटनेस और अच्छी आदतों
को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फेन्स के साथ शेयर करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here