मां के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप के पूजन के साथ चैत्रीय नवरात्र शुरू

0
1837

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली मां दुर्गा यानी शक्ति की देवी की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हुआ। कलश स्थापन के साथ ही मां के प्रथमस्वरूप देवी शैलपुत्री के पूजन के साथ व्रत शुरू किया। राजधानी के शक्तिपीठ, सिद्धपीठ, मंदिरों की सजावट, रंग बिरंगी झालरों से सजी जगमग करती बिजली की लड़िया मां भगवती के आगमन का अहसास करा रही है। भजन संकीर्तन मंडलियों की ओर से महामाई का गुणगान किया जा रहा है।
प्राचीन एतिहासिक बद्रीभगत झंडेवाला मंदिर में मां शक्ति का आराधना स्थल है। मंदिर के न्यासी एवं सचिव कुलभूषण आहूजा के अनुसार किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए एवं किसी अवांछित गतिविधि को रोकने के लिए पूरे मेला परिषद में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर के सुरक्षा सेवादार 40 वाकी टाकी के द्वारा चप्पे-चप्पे की खबर रखते हैं। इस मंदिर में झंडेवाला देवी मंदिर में मां शक्ति की आराधना स्थल है। जहां नवरात्र बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं। इनमें लाखों भक्त मां झंडेवाली का पूजन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अरदास करते हैं। मां भगवती उन्हें कभी निराश नहीं करती। मां शैलपुत्री का विधि पूर्वक श्रृंगार व पूजन के बाद मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर के प्रवक्ता एनके सेठी ने बताया कि हर दिन भंडारा होगा। नामचीन भजन संकीर्तन मंडलियों अनुवरत 9 दिनों तक महामाई का गुणगान करेंगी। शक्तिपीठ कालका जी मंदिर में महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत के सान्निध्य में रविवार को मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के पूजन के साथ ही महंत परिसर में विकल्याणार्थ शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भी होगा। श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर में ट्रस्टी एनके सेठी ने वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में मां का श्रृंगार व पूजन किया। श्री संकटमोचक प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस लेन, बैंक ऑफ बड़ोदा के पीछे स्थित इस मंदिर में पं. सतीश शर्मा पूजन करेंगे। प्रीत विहार, गुफावाले मंदिर के नाम से विख्यात माता वैष्णा देवी मंदिर में पं. विनोद शर्मा पूजन किया। बिरला मंदिर, मंदिर मार्ग, माता नीलमदेवी मंदिर, मयूर विहार फेज दो सहित राजधानी के विभिन्न मंदिरों में उत्सव प्रारंभ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here