राष्ट्रीय सेना जांच सूचनाएं लीक होने पर सेना के अधिकारी से पूछाताछ

0
679

भारत चौहान जबलपुर
15 फरवरी` मध्यप्रदेश के जबलपुर के आर्मी बेस वर्कशॉप में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी की आईटी डिवाइस से कुछ सूचनाएं लीक होने की आशंका के मद्देनजर 12 फरवरी को प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
सेना द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि सूचनाएं गलती से लीक हुईं या इसे जानबूझकर किया गया। अधिकारी को हिरासत में लेने, हनी ट्रै¨पग या पैसों के लेन-देन संबंधी रिपोर्ट इस समय केवल अटकलें हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारी से हुई पूछताछ जांच का एक हिस्सा है। वे अभी अपनी यूनिट में नियमित तौर पर काम कर रहे हैं। मामले से जुड़े डिजिटल सबूतों को सील किया गया है और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अभी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here