अमरनाथ यात्रा के लिए बहु्-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

0
706

भारत चौहान नयी दिल्ली,अमरनाथ यात्रा के लिए इस वर्ष बहु – स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे। अधिकारियों ने आज बताया कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सेना , अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को तैनात किया जायेगा। केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लगभग 40 दिनों तक चलने वाली यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा के सुचारू रूप से संचालन के लिए बहु – स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये जायेंगे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उपग्रह के जरिये यात्रियों की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। सुरक्षा के लिए जैमरों और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जायेगा। त्वरित प्रतिक्रिया दलों तथा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी। बैठक में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य , सीआरपीएफ के प्रमुख आर आर भटनागर , अर्धसैनिक बलों , सेना और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here