भारत पहली बार एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

0
1129

अर्शदीपकौर नयी दिल्ली , भारत पहली बार प्रतिष्ठित एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जोकि 2020 में होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल होगा। चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वाले शहर और इसके तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी 22 अप्रैल हुए उज्बेकिस्तान में हुई एशियाई भारोत्तोलन महासंघ की कार्यकारी बोर्ड मींिटग के बाद दी गयी। भारतीय भारोत्तोलन संघ के महासचिव सहदेव यादव ने कहा , ‘‘ एशियाई भारोत्तोलन महासंघ ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद भारत को एशियाई सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप ( पुरुष और महिला ) की मेजबानी देनी की पुष्टि की है। ’’ उन्होंने बताया कि , ‘‘ यह 2020 में होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता भी है जिसमें 300 से ज्यादा भारोत्तोलक अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ओलंपिक और एशियाई खेलों के कई चैम्पियन भाग लेंगे। यह पहली बार है जब सीनियर एशियाई ( पुरुष और महिला ) भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। ’’ भारत में हाल के वर्षों में इस खेल की लोकप्रियता बढ रही है जिसे देखते हुए उसे यह मेजबानी दी गयी है। मौजूदा वि चैम्पियन मीराबाई चानू ( महिला 48 किग्रा) और कुछ अन्य विस्तरीय भारोत्तोलकों के कारण पिछले कुछ वर्षों में खेल की लोकप्रियता बढी है। भारत अगर इस चैम्पियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक करता है तो इसकी लोकप्रियता की दिशा में एक और सकारात्मक कदम होगा। इस साल एशियाई खेलों के कारण इस चैम्पियनशिप का आयोजन नहीं होगा। एशियाई खेलों वाले साल उसे ही एशियाई भारोत्तोलक चैम्पियन माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here