नेपाल में विमान दुर्घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत : अधिकारी

0
838

ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली । यूएस- बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान आज यहां नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअर्डडे टीआईएी पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में50 से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक शीर्ष नेपाली अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लडखडा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाईअड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एक बम्बार्डियर डैश8 क्यू400, यूबीजी211 विमान में33 नेपाली नागरिक सवार थे।
नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गोकुल भंडारी ने बताया कि हादसे में50 लोगों की मौत हो गई। टीआईए के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा, ‘‘ हम राहत एवं बचाव अभियान चला रहे है। हम विस्तृत जानकारी इकट्टा कर रहे है।’’ छेत्री ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स मौके से बरामद कर लिया गया है।
काठमांडो के अस्पताल में भर्ती कराये गये24 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी मेंजो नियुपाने ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान से अब तक31 शव निकाले गये है और नौ अन्य लोगों को विभिन्न अस्पतालों में मृत घोषित किया गया। विमान ने ढाका से उडान भरी थी और यह अपराह्न दो बजकर20 मिनर्ट स्थानीय समयी पर हवाई अड्डे पर उतरा।
फुटबाल मैदान से काले धुएं की लपटें उठती हुई देखी जा सकती थी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें तुरन्त आग लग गई।’’ दुर्घटना का कारण तकनीकी गडबडी भी हो सकता है। नेपाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक संजीव गौतम के हवाले से बताया,‘‘ विमान को रनवे के दक्षिण की ओर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन यह उत्तर की ओर उतरा।’’
उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरने के प्रयास में विमान ने संतुलन खो दिया।
गौतम ने कहा,‘‘ हम इस असमान्य लैंिडग के पीछे कारण का पता लगा रहे है।’’ उन्होंने कहा कि इस हादसे का कारण तकनीकी गडबडी भी हो सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, गृह मंत्री राम बहादुर थापा और रक्षा मंत्री ईर पोखरेल स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। नेपाल भारत के समन्वयक नेता योग्या प्रसाद न्यूप्यूने ने इस घटना पर गहरा दु:ख जताया है। हवाई अड्डा महाप्रबंधक राज कुमार ने बताया कि बंगलादेश की राजधानी ढाका से आया यूएस-बंगला एयरलाइंस का विमान हवाई अड्डे की बाड़ से टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गयी।
सेना प्रवक्ता गोकुल भंडारी ने कहा, अब तक 50 शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बोम्बाडियर क्यू 400 विमान में सवार कई लोगों को बचा लिया गया लेकिन अभी तक नौ लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के बाद विमान हवाई अड्डे की सड़क के निकट खेत में जा रुका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here