4 हजार से अधिक उम्मीदवार कौशल भारत रोजगार मेले में -52 कारपोरेट्स ने किया 3 हजार से अधिक उम्मीदवारों का पंजीकरण -1400 से अधिक को मिली नौकरी

0
794

भारत चौहान नई दिल्ली, नौकरी ढूंढने वाले सैकड़ों उम्मीदवारों ने राजा गार्डन स्थित शिवाजी कॉलेज के मैदान में आयोजित कौशल भारत रोजगार मेला में हिस्सा लिया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से आयोजित इस रोज़गार मेले में युवाओं को भावी नियोक्ताओं से मिलने और सीधे बातचीत करने का अवसर मिला। शहर के सबसे बड़े नौकरी मेलों में से एक इस रोजगार मेले को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। तकरीबन 52 कारपोरेट्स, 4 हजार से अधिक कुशल उम्मीदवारों ने मेले में हिस्सा लिया, 1400 से अधिक उम्मीदवारों को नौकरी दी गई। यह जानकारी रोजगार मेला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा ने दी। श्री वर्मा ने कहा कि रोजगार मेला उद्योग जगत एवं युवाओं के लिए उत्कृष्ट मंच है। इतने बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन एक बेहतरीन प्रयास है जो युवाओं को उद्यमिता के अवसरों से जोड़ता है तथा अपने लिए सही नौकरी ढूंढने में मदद करता है। कौशल भारत मिशन के साथ हम कुशल एवं नौकरियों के लिए तैयार युवाओं को भावी नियोक्ताओं के साथ जोड़कर नौकरियों के उचित अवसर प्रदान करना चाहते हैं।
कौशल ने संवारा पूजा का भविष्य
कौशल विकास योजना ने पूजा के जीवन में खुशियां बिखेर दी है। उन्हीं लाभार्थियों में से एक सुल्तानपुरी जेजे कलस्टर, एफ ब्लाक में रहने वाली पूजा रावत हैं। पूजा को जन शिक्षण संस्थान, पीरागढ़ी के बारे में एक सहेली से पता चला कि वहां पर नि:शुल्क सिलाई और ब्यूटी कल्चर का कोर्स सिखाया जाता है। उसने ब्यूटी कल्चर के कोर्स मे दाखिला ले लिया। यह केंद्र उसके घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर था। वहां पूरी लगन से छ: महीने का कोर्स सीखा। फिर पूजा के पति ने कुछ पैसे जोड़ कर और कुछ उधार लेकर घर पर ही पार्लर खुलवा दिया। पूजा ने अपने पार्लर का नाम अपनी बेटी के नाम पर रूही ब्यूटी पार्लर रखा जन शिक्षण संस्थान, पीरागढ़ी की मदद से पूजा का पार्लर आज बहुत अच्छे से चल रहा है। वह महीने मे 8 से 10 हजार रु पये कमा लेती है जिससे अब वह अपनी बच्ची का इलाज करने मे समर्थ है। पूजा की तरह ही यहां लगे रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं के चेहरे में ऐसा ही दर्द भरी खुशी दिखी। जो कौशल योजना का लाभ ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here