इस्कॉन मंदिर में विशाल भगवद् गीता का विमोचन करेंगे मोदी

0
735

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलश, संत नगर स्थित यहां इस्कॉन मंदिर में 26 फरवरी को एक विशाल भगवद् गीता का विमोचन करेंगे और जिसमें 670 पृष्ठ हैं और उसका वजन 800 किलोग्राम है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। इस्कॉन के अनुसार इसे ‘एस्टाउंिडग भगवद् गीता’ कहा जा रहा है और इसका आकार 2.8 मीटर गुणा 2 मीटर है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी पवित्र पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) 400 से अधिक मंदिरों का एक विव्यापी परिसंघ है जो 100 शाकाहारी रेस्त्रां और कई प्रकार की सामुदायिक सेवा परियोजनाएं चलाता है। इस्कॉन में जनसंपर्क डिवीजन के निदेशक वृजेंद्रनंदन दास के अनुसार कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस्कॉन मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र में ‘एस्टाउंिडग भगवद् गीता’ का विमोचन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से इस्कॉन जेजेसी के चेयरमैन अनिल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी इस दौरान वहां मौजूद दुनिया भर के आध्यात्मिक नेताओं, राजनयिकों, सामाजिक नेताओं, भक्तों और इस्कॉन के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दुनियाभर से कृष्णभक्त अनुयायी सरीख हो रहे हैं। मंदिर के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here