राजनाथ ने एम्स में भर्ती जम्मू कश्मीर के डीआईजी का हाल-चाल जाना

0
678

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती जम्मू कश्मीर पुलिस के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अमित कुमार के की कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। कुमार पिछले हफ्ते पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान जख्मी हो गए थे।
सिंह ने कुमार से मिलने के बाद ट्वीट किया जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स गया था, जो पुलवामा में आतंकवाद रोधी अभियान में गंभीररूप से जख्मी हो गए थे। उन जैसे अधिकारी अपनी जांबाजी से बल का मनोबल ऊपर उठाते हैं। मैं उनके साहस और उनकी टीम द्वारा दिखाई गई वीरता को सलाम करता हूं। डीआईजी को पिछले सोमवार को पुलवामा के पिंगाल इलाके में मुठभेड़ के दौरान पेट में गोली लगी थी। यह उस स्थान से करीब 12 किलोमीटर दूर है जहां 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटक से लदी कार को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया था। इस हमले में 40 कर्मी शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि कुमार का श्रीनगर के सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें शुक्रवार रात को विमान के जरिए एम्स लाया गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू शनिवार को उनका हाल-चाल जानने के लिए एम्स गए थे। उनकी हालत यहां पर स्थित बताई गई है। डाक्टरों की टीम की निगरानी में अमित कुमार को रखा गया है। उनके कू ल्हे, गर्दन के दाएं भाग और पैर में गंभीर रूप से चोटे आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here