मनोज तिवारी ने फिजियोथेरेपी काउंसिल की स्थापना के लिए दिया भरोसा

0
815

भारत चौहान नई दिल्ली, इंडियन एसोसिएशनन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (आईएपी) की ओर से आयोजित भारत की पहली गैर संचारित बीमारियों की रोकथाम विषयक फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस आईएपीसीओएन 2018’ का आज कांस्टीट्यूशन क्लब में शुरु हुआ। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, और भाजपा के प्रवक्ता अमन सिन्हा इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले सत्र की शुरुआत की। श्री तिवारी ने देश के विभिन्न हिस्सों के 500 प्रोफेशनल फिजियोथेरेपिस्टों को सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह चिकित्सा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

लोकसभा में उठाएंगे मांग:

मनोज तिवारी ने आईएपी के सदस्यों को आासन दिया है की वे सदन में शुन्य काल में केन्द्रीय फिजियोथिरेपी परिषद की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्शित करेंगे। भारत के फिजियोथेरेपिस्ट मेडिकल, डेंटल और र्नसंिग काउंसिल की तरह ही एक केंद्रीय परिषद के गठन की मांग काफी दिन से कर रहे हैं। आईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उमाशंकर मोहंती एवं आईपी के कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव झा ने फिजियोथेरेपी विज्ञान के अद्भूत प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आईपी की वाषिर्क स्मारिका का लोकार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here