भगवान श्रीराम सभी के आराध्य एवं आदर्श पुरुष हैं – चंपत राय जी

0
1112

भारत चौहान नई दिल्ली, विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ विश्व युद्ध के तत्वधान में सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली, संत महामंडल एवं हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा भगवान श्री राम नवमी शोभायात्रा एवं राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण संकल्प सभा का विशाल आयोजन दिल्ली की रामलीला मैदान में किया गया श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प से रामलीला मैदान गुंजायमान हो उठा शोभा यात्रा का उद्घाटन पूज्य संत स्वामी राघवानन्द महाराज जी, पूज्य नवल किशोर महाराज जी, विवेक शाह जी महाराज, श्री योगी गौऋषि जी गोड़िया मठ वाले ने दीप प्रज्वलित करके किया।


मुख्य आकर्षण मुस्लिम धर्मगुरु की अगुवाई में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री चंपतराय जी नेे कहा की भगवान श्री राम समस्त मानवता के आराध्य देव एवं आदर्श पुरुष है क्योंकि त्रेता युग में श्री राम का जन्म हुआ तब तक इस्लाम ईसाईयत और अन्य किसी भी धर्म का प्रभाव भी धरती पर नहीं हुआ था तो तत्कालीन मानवता ने भगवान श्रीराम को अपना आराध्य स्वीकार किया। इसलिए सभी धर्मो को श्रीराम को अपना आराध्य मानकर अपने-अपने घरों में श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना करके पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा की चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा समस्त सृष्टि अपनी नवीनतम स्वरूप को धारण करके संपूर्ण ब्रह्मांड को खुशियों से भर देती है
प्रांत मंत्री बचन सिंह जी ने कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए कहा इस शोभायात्रा को विशेष महत्व दिया है क्योंकि इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम का मंदिर जल्द से जल्द प्रारम्भ हो इसके लिए दिल्ली के सभी जिलों में ईष्ट नाम जप प्रारम्भ किया गया है जिसका समापन 31 मार्च 2018 को रामलीला मैदान में 1100 हवन कुण्ड बनाकर हवन यज्ञ करके संकल्प लिया जायेगा।
प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख श्री महेन्द्र रावत जी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय संगठन मंत्री करुणा प्रकाश जी, प्रांत मंत्री बचत सिंह जी विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम, करोल बाग तक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सौ से अधिक विभिन्न स्वरूपों की झांकियां एवं भजन मण्डलियां सम्मिलित थीं। सर्वप्रथम हनुमान ध्वज के साथ खुली जीप में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रमुख संत भगवा साफा बांधे चल रहे थे। तत्पश्चात, हाथी, घोडे, ऊंट व बाइक सवारों के साथ श्रीराम धुन बजाते अनेक बैण्ड बाजो के बीच विविध रूपों की सुन्दर झाँकियां चल रही थी। मुख्य रूप से आकर्षित करने वाली श्रीराम का प्रस्तावित मंदिर एवं दूसरी और तत्कालीन श्रीराम मंदिर प्रारूप रहा। संतो की अगुवाई मे चली शोभायात्रा में इस बार सामाजिक समरसता का प्रतिनिधित्व बाल्मीकि समाज के हजारो कार्यकर्ताओ ने किया, योग, यज्ञ तथा स्वच्छ भारत की झांकियाँ, मार्ग में रंगोली, सवा सौ स्वागत द्वार, देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए पंाच विशाल मंच, विधालय के छात्रों की प्रस्तुतियाँंे के साथ महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहचान – दुर्गा वाहिनी की घुडसवार टोली तथा बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन यात्रा आकर्षक के केंद्र रहे।
उदघाटन अवसर पर सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पूज्य स्वामी राधवानन्द जी महाराज तथा हिन्दू पर्व समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री बृज मोहन सेठी जी महामंत्री श्री स्वदेश चड्ढा जी ने भी संबोधित किया मुख्य अतिथि के रूप मे डेल्को सूज की चेयरपर्सन श्री जगदीश चन्द्र चावला ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद इन्द्रप्रस्थ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री करूणा प्रकाश, उपाध्यक्ष गुरूदीन प्रसाद रूस्तगी, प्रांत मंत्री श्री बच्चन सिंह, बजरंग दल दिल्ली के संयोजक शिव कुमार, दुर्गावाहिनी संयाजिका सुश्री कुसुम चैहान, बाबा रामदेव के संगठन, ब्रहम कुमारी, महावीर दल, एस्कान टेम्पल, लिविंग आफ आर्ट आदि संगठन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here