बम बम भोले के जयघोष से भोलेमय हो रही दिल्ली मनोज तिवारी ने कांवड़ सेवा शिविरों में पहुंचकर किया शिव भक्त कांवडियों का अभिनंदन, लिया आशीर्वाद

0
740

भारत चौहान नई दिल्ली , राजधानी की सड़कों पर दूर-दूर तक रंगीन रोशनी से जगमगाती झांकियां, भक्तिमय गीतों की गूंज और केसरिया वस्त्रों में शिवभक्तों के काफिले ही नजर आ रहे हैं। कांवड़िये भोले का जयकारे लगाते गुजर रहे हैं। हरिद्वार से गंगोत्री, यमुनोत्री से पवित्र गंगाजल लेकर दिल्ली के विभिन्न मागरे से गुजरने वाले कांवडियों के विश्राम के लिए 194 से अधिक सरकारी और निजी धार्मिक संस्थाओं ने शिविर स्थापित किए हैं। जहां से शिवभक्त अपने अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहें हैं।
24 घंटे झांकियों में लाइव प्रस्तुति:
धौला कुंआ, कापसहेडा समेत कई अन्य कांवड़ शिविरों में राउंड द क्लाक भोले बाबा से ओत प्रोत नृत्य व रंगारंग झांकियों के जरिए भक्तिमय कार्यक्रम का प्रदर्शन भक्तों के लिए आकषर्ण का केंद्र बना हुआ है। राधा कृष्ण की झांकी भी दिखाई जा रही है। बीते सालों के मुकाबले इस बार झांकी कांवड़ की संख्या दोगुनी है
तिवारी पहुंचे कांवड शिविर, की भक्तों की सेवा:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कावड़ सेवा शिविरों नानकसर, करावल नगर, यमुना विहार, वजीराबाद रोड, गोकलपुर, मौजपुर, जीटी रोड, शाहदरा, शास्त्री पार्क, सीलमपुर का दौरा किया। शिविरों में विश्राम कर रहे कांवडियों का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया। कहीं कांवड़यिों की सेवा की तो कहीं भजन और धार्मिंक वचनों से उपस्थित कांवड़यिों से अपने विचार साझा किए। श्री तिवारी ने कहा कि पहला कांवड़िया रावण था। वहीं, मान्यता है कि भगवान राम ने भी भगवान शिव को कांवड़ चढ़ाई थी। रामायण में इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान राम ने कांवड़यिा बनकर सुल्तानगंज से जल लिया और देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया था। मेरा सौभाग्य कि मैंने सात वर्ष लगातार सुल्तान गंज से कांवड उठाकर देवघर में जलाभिषेक किया। कहा जाता है कि जो भी शिवभक्त सच्चे मन से सावन में कांधे पर कांवड़ रखकर बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल यात्रा करता है, उसे हर कदम के साथ एक अमेघ यज्ञ करने जितना फल प्राप्त होता है। उसके सभी पापों का अंत हो जाता है। उसको जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है। मृत्यु के बाद उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। जहाँ भगवान शंकर को भोला और बारदाने कहा गया है वहीं वेदों और पुराणों में मान्यता है कि उनके तीसरे नेत्र के खुलने से बड़ी-बड़ी आसुरी शक्तियां भस्म हो जाती हैं। इस अवसर पर श्री तिवारी के साथ जिलाध्यक्ष अजय महावर, कैलाश जैन, भाजपा नेता मनोज त्यागी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, निगम पाषर्द एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here