दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता बीजेपी में हुए शामिल

0
543

भारत चौहान नई दिल्ली ,
दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है पिछले एक साल में पार्टी के हजारो कार्यकर्ताओ और बड़े नेताओ ने आप पार्टी से किनारा करते हुए BJP का दामन थाम लिया है अगले साल फ़रवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी है ऐसे में कार्यकर्ताओ की नाराजगी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है इसी कड़ी में कुछ पार्टी नेताओ ने आप को छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया
आपको बता दे कि आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आइएसएम डॉक्टर्स विंग के उपाध्यक्ष डॉ सरदार खान और चाँदनी चौक के आप पार्टी के महामंत्री गौरव चौहान ने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली है । जिसका स्वागत दिल्ली प्रदेश बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पटका पहनाकर किया ।
वही डॉ सरदार खान ने आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा , उन्होंने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी से सभी कार्यकर्ता खुश नही है । आज तक कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए सही काम करता है तो उसको काम नही करने दिया जाता । कोई भी पार्टी हो उसमे कार्यकर्ता को बड़ा ही महत्व दिया जाता है , लेकिन आप पार्टी में ऐसा कुछ भी नही है । इसलिए आज हम आप पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए , क्योंकि मोदी की सही नीति और नियत बढ़िया लगी , साथ ही मोदी के साथ काम करके दिल्ली में विकास करेंगे ।

साथ ही आप पार्टी में महामंत्री के पद पर रह चुके गौरव चौहान ने कहा कि आप पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुव्र्यवहार किया है , जिसके कारण आप पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है । वही उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी ही दिल्ली का विकास कर सकते है , क्योंकि मोदी सरकार की नीति और नियत बहुत बढ़िया है ।

वही दूसरी तरफ मनोज तिवारी ने कहा कि दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता , विधायक बीजेपी पार्टी में शामिल हो रहे है , क्योंकि नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है , साथ ही कर रहे है । हमारी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को एक सम्मान से देखा गया है । वही उन्होंने सदस्यता अभियान की बात करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदेश इकाई इस कार्यक्रम को लेकर तेजी से काम कर रहा है , जो हमे लक्ष्य दिया है उसे हम जल्दी से पूरा कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here