महाराष्ट्र अंगूर उत्सव को मिला बेहद अच्छा रेस्पोंस

    0
    1300

    भारत चौहान, हाल में पुणो जिले में आयोजित अंगूर महोत्सव में गुजरात और राजस्थान के साथ साथ महाराष्ट्र के मुंबई, पुणो, नासिक, अलीबाग और औरंगाबाद जैसे शहरों के पर्यटकों ने भाग लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के प्रबंध निदेशक अभिमन्यु काले ने एक बयान में कहा कि इस उत्साहवर्धक भागीदारी वाले उत्सव को युवाओं और छात्रों के बीच बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। जुन्नार में गोलेगाँव (लेन्याद्री) में आयोजित इस उत्सव को ग्रामीण और कृषि पर्यटन के लिए एक उत्साहजनक विकासक्रम बताया गया। इस अंगूर महोत्सव को 16-19 फरवरी के बीच मालशेज घाट के रिसाटरे और जुन्नर तालुका के काश्तकारों के सहयोग से आयोजित किया गया। काले ने कहा कि इस महोत्सव में पर्यटकों विशेषकर शहरी इलाके के पर्यटकों को बहुत मामूली शुल्क पर अंगूर के बागों को घूमने और वाइन (शराब) बनाने की प्रक्रिया को देखने की अनुमति दी गई। एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हम जुन्नार में एक अनार उत्सव मनाने की भी योजना बना रहे हैं। इसी तरह एक शहतूत उत्सव को भी मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जलगांव में केलों का उत्सव मनाया जायेगा जबकि विदर्भ में संतरे, सोलापुर के सांगोला में अनार, मराठवाड़ा में ज्वार, सोलापुर में हुर्दा, सतारा-सांगली में गुड़ तथा कोंकण में आम और काजू उत्सव आयोजित होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here