लोकायुक्त का मुद्दा उत्तराखंड विस में गूंजा

0
648

भारत चौहान, मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आज उत्तराखंड विधानसभा में लोकायुक्त का मुद्दा उठाया और कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी संस्था गठित करने में राज्य सरकार की विफलता उसकी भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टालरेंस’ की बहुप्रचारित नीति का मजाक है। इस मुद्दे पर विस्तार से तत्काल चर्चा की मांग कर रहे कांग्रेस सदस्यों की बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा न माने जाने से वे उत्ते?जित हो गये और अध्यक्ष के आसन के सामने आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। इससे सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अध्यक्ष द्वारा बार-बार सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह किये जाने के बावजूद कांग्रेस सदस्यों का शोर सदन में जारी रहा जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही दो बार आधा-आधा घंटे के लिए स्थगित की गयी। लोकायुक्त के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की अगुवाई में प्रदेश विधानसभा के बाहर भी एक जुलूस निकाला। इंदिरा ने कहा, ‘ लोकायुक्त विधेयक का अध्ययन करने वाली सदन की समिति अपनी रिपोर्ट दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद विधानसभा में कानून नहीं लाया जा रहा है।‘ उन्होंने इसे राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टालरेंस’ की बहुप्रचारित नीति का मजाक भी बताया। इंदिरा ने कहा, ‘अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ आपकी जीरो टालरेंस की नीति है तो आप लोकायुक्त कानून पारित कराने और भ्रष्टाचार निरोधी संस्था का गठन करने से क्यों बच रहे हैं।‘ विपक्षी दल के आरोप को खारिज करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धनंिसह रावत ने कहा कि लोकायुक्त के अस्तित्व के बिना ही राज्य सरकार के कार्यकाल का पहला साल बिल्कुल साफ और भ्रष्टाचार रहित रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here