जगप्रवेश चंद्र अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स छठे दिन भी रहे हड़ताल पर

0
871

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, दो माह से वेतन न मिलने के विरोध में दिल्ली सरकार के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल के रेजिडेंट्स डाक्टरों की छठे दिन भी बेमियादी हड़ताल पर रहे। हास्पिटल डाक्टर्स रेजिडेंट्स का आरोप है कि उन्हें जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे हमारी आर्थिक हालत खराब होने लगी है। अस्पताल में करीब 35 जूनियर रेजिडेंट्स है। स्वास्थ्य सेवाएं ठप:
जूनियर रेजिडेंट्स अपने सीनियर डाक्टरों को भी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल नहीं करने दे रहे हैं। नतीजतन इमरजेंसी, ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूति यूनिट, मेडिसिन समेत अन्य वार्ड्स में भर्ती मरीजों दूसरे अस्पताल जाने के लिए विवश हो रहे हैं। मरीजों का कहना है कि यहां पर उनकी दिक्कतों को सुलझाने की फुर्सत किसी को नहीं है। सरकार के पास डाक्टरों की दिक्कतों को दूर करने में दिलचस्पी नहीं है। अलबत्ता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आदर्श कुमार ने कहा कि वेतन संबंधी फाईल वित्त विभाग को भेजी गई है।
वित्तीय गड़बड़ की वजह है अधिकारी:
सूत्रों के अनुसार अस्पताल में वित्त मामलों के अधिकारी सीके शर्मा की मनमानी की वजह से डाक्टरों को हड़ताल करनी पड़ रही है। आरडीए ने इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र के जरिए ध्यानाकषिर्त किया है। बहरहाल, इन कवायदों से मरीजों को फिलहाल कोई लाभ नहीं मिल सका है।
मरीजों की दिक्कतें बढ़ीं:
मरीज तनवीर आलम खान की बीते मंगलवार को सर्जरी की गई थी। उन्हें एक दुर्घटनाग्रस्त होने पर पैर में फ्रैक्चर हो गया था। उनके पिता हलीम खान ने अस्थि शल्यक्रिया विभाग के सर्जन्स को धन्यवाद किया कि सर्जरी कर पैर में राढ डाल दी है। लेकिन खिंचती हड़ताल से उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि अन्य मरीजों का जीवन पर बन सकती है। प्रसूति वार्ड में भर्ती 23 रोगियों में से अब सिर्फ 6 ही बची हैं तो वहीं अन्य वाडरे में भी रोगियों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here