केजरीवाल का मोदी व राहुल पर निशाना प्रधानमंत्री से पूछे 3 सवाल

0
583

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के उनके पुराने वादे की याद दिलाते हुए उम्मीद जतायी कि वह रामलीला मैदान में आयोजित रैली में इस वादे के अधूरे रहने की वजह दिल्ली वालों को बताएंगे। केजरीवाल ने मोदी से दिल्ली में सीलिंग, पूर्ण राज्य का दर्जा और पाकिस्तान के साथ उनके रिश्तों को लेकर तीन सवाल पूछते हुए अनुरोध किया कि रामलीला मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री इन सवालों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि पहला सवाल यह है कि दिल्ली में इतने लंबे समय से सीलिंग क्यों करायी जा रही है, जिसके कारण दिल्ली का उद्योग जगत तबाह हो गया। दूसरा सवाल पूर्ण राज्य को लेकर है, जिसके लिये मोदी ने 2014 में रामलीला मैदान में ही वादा किया था। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से तीसरा सवाल पाकिस्तान के साथ उनके रिश्तों को लेकर पूछा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार भारत में किसी व्यक्ति विशेष के प्रधानमंत्री चुने जाने की जरूरत पर बल दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी को यह बताना चाहिये कि पाकिस्तान के साथ उनके क्या रिश्ते हैं?भाजपा से सीधी टक्कर वाले राज्यों में प्रचार क्यों नहीं कर रहे राहुल, प्रियंका: केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे उन राज्यों में प्रचार के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं, जहां कांग्रेस का भाजपा से सीधा मुकाबला है। बुधवार को प्रियंका गांधी का रोड शो आयोजित होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि प्रियंका दिल्ली में प्रचार कर अपना समय खराब कर रही हैं। दोनों भाई-बहन राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं, जहां कांग्रेस की भाजपा से सीधी टक्कर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष की ताकत को कांग्रेस कमजोर करने का काम कर रही है। मोदी सरकार की योजना दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियां तोड़ने की : केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाली 60 से 70 प्रतिशत आबादी को मोदी सरकार ने बेघर करने के लिए इन कॉलोनियों को तोड़ने की योजना बना ली है। केजरीवाल ने कहा है कि सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमें बताया है कि दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों को हटाकर वह जगह बड़े बिल्डर को दे दी जाएगी ताकि वहां बड़े अपार्टमेंट बनाए जा सकें। भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस बात को हाल ही में एक जनसभा में स्वीकार किया है। आप संयोजक ने कहा कि उन्होंने पांच महीने पहले भी यह आशंका जतायी थी कि केंद्र सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियां तोड़ने की योजना बना ली है। उन्होंने कहा कि सरकार अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनधिकृत कॉलोनियों में पिछले दो साल से कराए जा रहे विकास कायरें को रोकने के लिए भी केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार पर दबाव बनाया था। दिल्ली सरकार द्वारा काम बंद नहीं करने पर केंद्र ने अब इन्हें तोड़ने की योजना को आगे बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here