मोदी के समर्थन में आए विविद्यालय शिक्षक 800 से अधिक शिक्षकों ने की अपील फिर एक बार मोदी सरकार

0
667

भारत चौहान नई दिल्ली , दिल्ली विविद्यालय के एक कांग्रेस समर्थित शिक्षक संगठन द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी की निंदा के बाद अब विविद्यालयों में भाजपाई समर्थित शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षक मोदी के समर्थन में आ गए हैं। दिल्ली विविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया अध्यापनरत करीब 800 शिक्षकों ने लोकसभा चुनाव में शिक्षकों, शोधार्थियों व आम जनता से अपील की है कि वो एक प्रगतिशील भ्रष्टाचार मुक्त विकासशील सरकार को चुनने के लिए वोट करें और फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया है। नेशनल डेमोक्रेटिक टीर्चस फ्रंट (एनडीटीएफ) के अध्यक्ष डॉ. राकेश पांडे व पूर्व अध्यक्ष डॉ.एके भागी का कहना है कि विश्वभर में आज भारत की आवाज को न केवल सुना जा रहा है बल्कि उसके विचारों का सम्मान भी किया जा रहा हैं। पिछले पांच सालों में भारत ने आर्थिक, तकनीकी, व आधारभूत संरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और कूटनीतिक व सैन्य क्षेत्र में भी भारत ने मजबूती के साथ अपना पक्ष विश्व समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया हैं। चीन के साथ डोकलाम का मुद्दा हो या फिर उड़ी की घटना के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट हो या म्यांमार में आतंकवादियों के विरूद्ध सेना की कार्रवाई, सरकार का काम प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here