CBSE 10 वी का रिजल्ट आउट छात्रों ने मारी बाजी

0
763

भारत चौहान नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं के नतीजों में इस बार भी छात्राएं छात्रों से आगे रहीं। छात्रों की तुलना में छात्राएं 2.31 फीसद अधिक उत्तीर्ण हुई। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह घटा है। पिछले साल छात्राएं छात्रों की तुलना में 3.35 फीसद ज्यादा उत्तीर्ण हुई थी। देहरादून से सिद्धांत पेनगोरिया व दिव्यांश वधवा समेत देशभर में 13 छात्र-छात्राएं 500 में से 499 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से टॉपर रहे। दूसरे पायदान पर दिल्ली की एमिटी इंटरनेशनल पुष्प विहार की शिविका दुदानी समेत 25 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 58 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 497 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । सीबीएसई ने सोमवार को दसवीं के नतीजे घोषित किए। इसके अनुसार इस बार दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने में 4.40 फीसद का इजाफा हुआ है। इस बार 92.45 प्रतिशत छात्राएं और 90.14 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार इस बार ट्रांसजेंडर वर्ग में उत्तीर्ण होने की दर 83.33 फीसद से बढ़कर 94.74 पर पहुंच गया। रीजन स्तर पर त्रिवेंद्रम रीजन का में सबसे अधिक 99.85 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 80.97 फीसद के साथ उत्तीर्ण होने के मामले में दिल्ली रीजन नौवें पायदान पर रहा। दसवीं में इस बार 91.10 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जबकि बीते साल यह 86.70 फीसद था। गुवाहाटी रीजन 74.49 प्रतिशत उत्तीर्ण होने के साथ दसवें स्थान पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here