भारत चौहान आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का कठुआ काण्ड हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है और कुछ दक्षिणपंथी ताकतें इसे साम्प्रदायिक चोला पहनाने का हताशापूर्ण प्रयास कर रही हैं। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर्रहमान सज्जाद नोमानी ने ‘भाषा‘ को बताया कि सोशल मीडिया पर आजकल एक संदेश वायरल किया जा रहा है, जिसमें कठुआ काण्ड के विरोध में आगामी 20 अप्रैल को एआईएमपीएलबी समेत मुस्लिम संगठनों द्वारा ‘भारत बंद‘ का आह्वान किया गया है। यह एकदम झूठ है। कठुआ काण्ड हरगिज मुस्लिम मुद्दा नहीं है। इसे हिन्दू-मुस्लिम बनाना दरअसल बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह देख रहे हैं कि देश की जनता उनका असल चेहरा पहचान चुकी है और आने वाले चुनाव में अवाम उनके प्रति अपनी सोच को वोट के जरिये जाहिर करेगी, वे ही इस मुद्दे को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। नोमानी ने कहा कि जितने लोग कठुआ काण्ड में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग हिन्दू भाई-बहन हैं। उन्होंने कहा कि तमाम दबावों के बावजूद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ काण्ड में मजबूत और सख्त रुख अख्तियार किया है । जिस तरह पीड़ित पक्ष की वकील ने जान से मारने की धमकियों से डरे बगैर बातों को रखा, वह जाहिर करता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत तमाम दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुल्क में जहर की इतनी खुराक पिलाने के बावजूद देश के लोग धर्मनिरपेक्ष हैं । वह मानवीय मूल्यों की रक्षा में यकीन करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी मुस्लिम संगठन द्वारा भारत बंद का आह्वान करने का सवाल ही नहीं उठता। यह उन लोगों की हताशा भरी कोशिश है, जो कठुआ काण्ड को हिन्दू-मुस्लिम बनाना चाहते हैं।
Latest article
बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव द्वारा द वेलनेस क्लब जिम एंड स्पा का भव्य शुभारंभ
भारत चौहान नई दिल्ली, द वेलनेस क्लब जिम एंड स्पा, फ्रैंचाइज़ की भारतीय प्रीमियम जिम चेन ने द वेलनेस क्लब जिम एंड स्पा का...
डिजाइनर रोजी अहलूवालिया ने पॉप सिंगर, हीथा येलुरु के साथ सहयोग किया वीडियो एल्बम...
भारत चौहान नई दिल्ली: दुनिया भर में खादी को बढ़ावा देने में अग्रणी डिजाइनर रोजी अहलूवालिया, ने पॉप गीत " फ्यूचर " के पोस्टर...
The tech’tonic shift: How cutting-edge webinar platforms are redefining the event-attending experience
Bharat Chauhan, From trade shows to music concerts, the world has witnessed a cornucopia of virtual events over the past year. This trend is expected...