रोटोमैक मामला: सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी और पांच अन्य से पूछताछ की

0
649

भारत चौहान नयी दिल्ली सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक : सीएमडी : एम डी माल्या समेत छह पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से रोटोमैक द्वारा कथित तौर पर की गई 2919 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में पूछताछ की है। अधिकारियों ने यहां बताया कि माल्या के अतिरिक्त बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक वी शांतनारमण और आर के बख्शी उन लोगों में शामिल हैं जिनसे एजेंसी ने पूछताछ की। रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विक्रम कोठारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और अब वह न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मामला 2008 के बाद से सात राष्ट्रीयकृत बैंकों के समूह द्वारा रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को दिये गए 2919 करोड़ रुपये के कर्ज से संबंधित है। अधिकारियों ने बताया कि भुगतान करने में बार – बार की गई चूक की वजह से ब्याज समेत राशि बढकर 3695 करोड़ रुपये हो गई। सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की थी। उसने इस बात की आशंका जताते हुए एजेंसी से संपर्क किया था कि वह आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह देश छोड़कर भाग सकते हैं।अधिकारियों ने बताया कि विक्रम कोठारी , उनकी पत्नी साधना और उनके पुत्र राहुल का नाम प्राथमिकी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here