इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में नागरिक संशोधन अधिनियम के तहत पाकिस्तान, बंग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आये शरणार्थियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया

0
872

भारत चौहान नयी दिल्ली,इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में नागरिक संशोधन अधिनियम के तहत पाकिस्तान, बंग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आये शरणार्थियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया.लोकसभा व राज्यसभा ने दिसम्बर में स्पष्ट बहुमत से नागरिकता संशोधन विधेयक को अधिनियम बनाया स्वाभाविक रूप से सम्पूर्ण देश में इस घटना के परिणाम देखने को मिलेद्य विपक्षियों ने जहाँ एक ओर सरकार पर प्रक्रिया उल्लंघन जैसे अन्य गंभीर आरोप लगाये वहीं दूसरी ओर देश भर में एक सुनियोजित तरीके से हिंसा एवं द्वेष फैलाने की करतूतें भी की गईं, जिनका उद्देश्य देश में अस्थिरता, अराजकता एवं अफवाह फैलाना था जिससे सरकार की बदनामी हो और इसका राजनीतिक लाभ विरोधी पक्षों को मिले. राजनीतिक लाभ पाने के लिए उन ताकतों ने देश की सामान्य जनता का ही इस्तेमाल कियाद्य जनता को इस अधिनियम की पूर्णतः गलत व् भ्रामक जानकारी दी गई जिससे स्थिति और भी उलझी और तनाव पूर्ण होती गई।
विश्व हिन्दू परिषद ने इस तथ्य को गंभीरता से लेते हुए देश भर में सामाजिक संघटनों से आव्हान किया था की अपने-अपने स्तर पर सभी संस्था इस अधिनियम के सन्दर्भ में जन-जागरूकता अभियान चलायेंद्य उस कड़ी को आगे बढाते हुए विश्व हिन्दू परिषद- इन्द्रप्रस्थ प्रांत, दिल्ली ने सामयिक पहल करते हुए 5 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम– नागरिकता संशोधन अधिनियम रू संभ्रम से सच की ओर का आयोजन किया हैद्य सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में दोपहर 12.30 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस कार्यक्रम में सुलगते हुए समकालीन विषय पर संवेदनशील संवाद साधने हेतु केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसादजी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश जी, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार जी, विहिप केन्द्रीय मंत्री प्रशांत हरतालकर जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मुकेश खाण्डेकर जी तथा हिन्दू-सिख-बौद्ध-जैन समाज के पूजनीय संत-महाराज जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिट सर्किल व् साधना टीवी समूह के चेयरमैन राकेश गुप्ताजी ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय कारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है लेने का नही। इसके माध्यम से पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आये हिन्दू,सिख,पारसी या अन्य अल्पसंख्यको को भारत की नगारिकता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान उक्त तीनों देशों में से किसी ने यह नहीं कहा कि हमारे यहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित नहीं किया जाता। इसके अलावा दुनियाभर के किसी भी यहूदी,क्रिस्चियन,मुस्लिम या बुद्धिस्ट देश ने यह नहीं कहा कि उक्त तीनों देशों के अल्पसंख्यकों को वे अपने यहां की नागरकिता देंगे। जबकि 50 से ज्यादा मुस्लिम,150 से ज्यादा क्रिस्चियन और यहूदी देश हैं। इसके अलावा 30 बुद्धिस्ट देश हैं। केवल भारत ने उन्हें नागरिकता देने का कानून बनाया है। इसकी दुनियाभर में तारीफ होनी चाहिए जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर लोगों को बहकाने वाले एवं इसके विरोध में देश को जानमाल की हानि पहुंचाने वाले असामाजिक तत्त्वों को कड़ी चेतावनी दी है। सीसीए के बारे में दिल्ली सहित देशभर में किये जा रहे दुष्प्रचार को दूर करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विरोध एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सभी को अधिकार है लेकिन देश को तोड़ने का काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम नौजवानों को समझायेंगे लेकिन जागते हुए सोने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेंगे। कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि दुख के बादल अब छट चुके हैं,अब सभी भारतीय हैं। इज्जत के साथ भारत में रहो यह देश तुम्हारा है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने क िजो काम मोदी सरकार ने कुछ ही समय में कर दिया उसे अन्य पार्टियां 70 सालों में भी क्यों नहीं कर पायी, यह समझ से परे है। राजीव गांधी ने श्रीलंका के शरणार्थियों को शरण दी। 2012 में अशोक गहलोत ने नागकिरता देने के लिए पत्र लिखा। फिर तरुण गोगोई ने उक्त अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात कही। लेकिन अब जब पीएम मोदी ने यह काम कर दिया तो इसका विरोध हो रहा है। इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता नामक बच्ची को उसकी मां के साथ मंच पर बुलाकर उनका हौंसला बढ़ाया।


विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने सीएए का विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान की बिटिया जगजीत भारत में शरण मांगेगी तो विरोध-प्रदर्शन करने वालों तुम्हारा क्या जवाब होगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में जो मारे गये प्रियंका गांधी वॉर्डा उनके घर गई। कभी वो शरणार्थियों के घर भी गईं हैं क्या ?
इस अवसर पर अफगानी-सिख शरणार्थी, बलूचिस्तानी-हिंदू शरणार्थी एवं मजनूं का टीला, आदर्श नगर, रोहिणी सेक्टर ११, रोहिणी सेक्टर 25 और अंडर सिग्नेचर ब्रिज इन 5 कैंपों के पाक-हिंदू शरणार्थी, प्रधान के साथ विशेष रूप से उपस्थित रह कर अपने मन की बात कहेंगे। साथ ही नागरिकता प्रदान करवाने के सतत प्रयासों के लिए विहिप और सरकार के प्रति आभार प्रकट करेंगे। ऐसा आयोजन देश में संभवतः पहली बार हो रहा है।
संयोजन समिति ने नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के सच को जानने और देश विरोधी ताकतों द्वारा फैलाये गए संभ्रम और अफवाहों को जड़ से नष्ट करने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजन समिति अध्यक्ष कपिल खन्ना, कार्याध्यक्ष वागीश ईस्सर, मंत्री बचन सिंह के मार्गदर्शन में संयोजन समिति सदस्य वैभव शर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, महावीर गुप्ता और श्रीमती ज्योति शर्मा अथक प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here