हिंदुराव, आरबीटीबी के डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी करेंगे ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार -मरीजों की दिक्कतें बढ़ेगी, नहीं मिला दो माह का वेतन

0
513

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , नवम्बर व दिसम्बर माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले दो अस्पतालों हिंदुराव व राजन बाबू तपेदिक रोग अस्पताल के रेजिडेंट्स व तृतीव व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बुधवार से क्रमिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके तहत जहां हिंदुराव के डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ सुबह 9 से पूर्वाह्न 11 बजे तक जबकि हिंदुराव अस्पताल के रेजिडेंट्स, व कर्मचारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। आरबीटीबी एवं हिंदुराव नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन ने जारी बयान में कहा कि यदि उनकी सेलरी समय रहते नहीं रिलीज की गई तो वे नोटा के तहत मतदान का बहिष्कार कर सकती है। इसके लिए दोनों अस्पतालों के डाक्टर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों ने चुनाव आयुक्त के साथ ही उपराज्यपाल को लिखित में ऐसी शिकायत कर दी है।
मरीजों की दिक्कतें बढ़ी:
उत्तरी दिल्ली के ये दोनों ही अस्पताल बिस्तरों और सुविधाओं के मामले में सबसे बड़े अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बुधवार को बाधित रहने से मरीजों की दिक्कतों बढ़ेगी। इस ठिठुरन भरी ठंड में पहले से मरीजों को ज्यादा दुारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी हालत में यदि हड़ताल लंबी चली तो उनकी दिक्कतें ज्यादा बढ़ेंगी। इस बार में स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण यादव ने कहा कि स्थिति समय रहते सामान्य हो जाएंगी। उन्होंने दावा कि इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here