31 मार्च के ‘युवा हल्लाबोल’ के लिए जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर – देशभर से भारी संख्या में छात्रों के दिल्ली पहुंचने की संभावना

0
640

भारत चौहान नई दिल्ली, सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एसएससी मुख्यालय के बाहर 18 दिनों तक प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर एक दर्ज़न तक लाइनें बनाई गई हैं जिन्हें आंदोलनकारी छात्रों द्वारा निरंतर संचालित किया जा रहा है। हेल्पलाईन का उद्देश्य है कि 31 मार्च को होने वाले ऐतिहासिक युवा हल्लाबोल के संबंध में देशभर से पहुँच रहे छात्रों तक कार्यक्रम की सही सूचना पहुंचे।

देश के किसी भी कोने से कोई भी छात्र 98 10 40 8888 पर सम्पर्क करके युवा हल्लाबोल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही, यह हेल्पलाईन छात्रों को अलग अलग शहरों में सक्रिय आंदोलनकारी समूहों के संपर्क में डालने का भी काम करेगा।

एसएससी में धाँधली और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ 18 दिन तक सीजीओ काम्प्लेक्स में प्रदर्शन कर चुके छात्रों का आंदोलन अब और व्यापक रूप ले रहा है। सरकार द्वारा कोई सार्थक सुनवाई न करने के बाद छात्रों ने 31 मार्च को “दिल्ली चलो” के नारे के साथ “युवा हल्ला बोल” करने का आवाह्न किया है। जिसे देश के कोने कोने से अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स से SSC की अनियमितताओं के ख़िलाफ़ शुरू हुआ आंदोलन, देश के अलग अलग क्षेत्रों में अब अन्य सरकारी संस्थाओं में लिप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ भी आवाज़ उठा रहा है। ऐसे कुछ जगहों से छिटपुट हिंसक घटनाओं की भी ख़बर आई जो इस पवित्र आंदोलन को कमज़ोर कर सकती है। अत: हम देश के अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग संस्थाओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे सभी छात्रों से अपील करते हैं कि वो अपने प्रदर्शनों को बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से करें। संघर्ष का मजबूत लेकिन शांतिपूर्ण होने से ही हम इसे सफल बना सकते हैं।

31 मार्च को “दिल्ली चलो” नारे के साथ “युवा हल्लाबोल” में हिस्सा लेने वाली विशाल संख्या को देखते हुए “हेल्पलाइन नम्बर” ज़ारी किया गया है। छात्र इस नम्बर पर कॉल कर के आंदोलन से जुड़ी तमाम जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here