देश की शिक्षा वयवस्था सही रास्ते पर-भविष्य में काफी आगे जायेगा देश : प्रणव मुखर्जी

0
760

भारत चौहान,दिल्ली में QS I GAUGE लांच के मौके पर बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने कहा की देश में आगे बढ़ने की अपार सम्भावना है देश में आज आधे से ज्यादा आबादी यंग है और उसे अगर सही दिशा और शिक्षा मिले तो भारत काफी आगे जा सकता है उन्होंने देश की वर्तमान सरकार के काम की साराहना करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में आज हम बहुत अच्छा काम कर रहे है और हमें उम्मीद है की आने वाले समय में देश खूब प्रगति करेगा

क्या है नया सिस्टम
आपको बता दे QS I GAUGE (क्यू एस आई गेज)वो रेटिंग सिस्टम है जो किसी भी शिक्षण संस्थान को उसके पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए रेटिंग देती है अभी तक ये रेटिंग सिर्फ विदेशो तक ही सिमित थी आज से इसकी शुरुआत अपने देश में भी हो गयी.
आज प्रणव दा ने रिमोट का बटन दबाकर इस योजना की शुरुआत की
अभी तक अपने देश में NAAC ही ऐसा सिस्टम था जिसके आधार पर हम किसी शिक्षण संस्थान की योग्यता के बारे में जान पाते थे लेकिन अब QS I GAUGE के जरिये भी हम कुछ नई जानकारी जान पाएंगे.जानकारों का मानना है की इससे कम्पीटिशन बढ़ेगा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता भी जरूर बढ़ेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here