दिल यूपी का अब धढ़केगा राजस्थान के शख्स में

0
643

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली राजेंद्र प्लेस स्थित बीएलके अस्पताल के डॉक्टरों ने उत्तर प्रदेश (यूपी) में गाजियाबाद के रहने वाले युवक को हृदय का प्रत्यारोपण किया है। उसे राजस्थान (राज) में जयपुर के रहने वाले एक युवक का दिल प्रत्यारोपित किया गया है। 56 वर्षीय मरीज डायलेटेड कार्डिमायोपैथी नाम की बीमारी से पीड़ति था। जिसमें हृदय की दीवारें काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में उसे सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। वह कई बार बेहोश हो चुका था। पीड़ति के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। वहीं जयपुर स्थित अस्पताल में एक युवक को ब्रेन डेड घोषित किया गया। उसकी कुछ ही दिन पहले सड़क दुर्घटना हुई थी। गुर्दे और आंखों का प्रत्यारोपण जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही हुआ, वहीं उसके लिवर और हृदय को दिल्ली भेजा गया। 56 साल के इस मरीज की प्रत्यारोपण शल्यक्रिया डा. अजय कौल के नेतृत्व में की गई। डॉक्टरों की एक टीम दो अप्रैल को जयपुर पहुंची थी,जिसके बाद अस्पताल की एक ईम तीन अप्रैल की रात को जयपुर में लाई। आईजीआई एयरपोर्ट से बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बीच 15 किलोमीटर की दूरी पर एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, इसके बाद 18 मिनट में ह्दय अस्पताल तक पहुंच सका। इसके बाद डा. कौल और उनकी टीम टीम ने तीन अप्रैल की सुबह ह्दय का प्रत्यारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here