इस वर्ष अब तक डेंगू के 10 मामले

0
606

भारत चौहान,नई दिल्ली राजधानी में खतरनाक डेंगू के डंक का असर मध्यम गति से ही सही थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल यानी जनवरी से लेकर 2 अप्रैल के शुरुआती तीन महीनों में डेंगू के 10 मामले सामने आ चुके हैं। इससे राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर जनित इस बीमारी के जल्दी फैलने के संकेत मिलते हैं। नगर निकाय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च तक दर्ज कुल मामलों में से छह जनवरी, तीन फरवरी और एक मार्च में सामने आया है। डेंगू जैसी बीमारियों के मामले सामान्यत: से जुलाई के मध्य से नवंबर के अंत तक सामने आते हैं लेकिन यह समयावधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है। साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन (एसडीएमसी) की साप्ताहिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बीते 13 जनवरी तक इस तरह की मच्छर जनित किसी भी बीमारी का मामला सामने नहीं आया था। दिल्ली में डेंगू के कारण पिछले साल कम से कम दस लोगों की मौत हुई थी। वर्ष 2017 में इस बीमारी से यहां 9271 लोग प्रभावित हुए थे। दस में से पांच पीड़ित दिल्ली के निवासी नहीं थे लेकिन उनकी मौत राष्ट्रीय राजधानी में हुई। आई 7 के निदेशक डा. संजय चौधरी ने बढ़ते डेंगू के मामलों पर चिंता जताई और कहा कि रोकथाम एवं जागरुकता से इस पर काबू पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here