पूर्वी दिल्ली के लिए गौतम गंभीर ने किया विजन डॉक्युमेंट जारी साबरमती की तर्ज पर यमुना को विकसित करेंगे

0
608

भारत चौहान नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर का कहना है कि यमुना नदी को साबरमती के तर्ज पर विकसित करने की उनकी योजना है। वह चाहते हैं कि यमुना स्पोर्ट्स क्लब में अन्तरराष्ट्रीय आईपीएल क्रि केट मैच खेला जाए। पूर्वी दिल्ली को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए वह काम करेंगे। यह बात उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिए विजन डाक्यूमेंट पेश करते हुए कही। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, महामंत्री कुलजीत चहल, राजीव बब्बर, प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं हरीश खुराना मौजूद थे। गंभीर ने कहा कि वह सकारात्मक राजनीति में भरोसा रखते हैं। उनकी कोशिश होगी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेवलपमेंट के एजेंडे पर काम करें। विजन डाक्यूमेंट में गौतम गंभीर ने सबसे पहले गाजीपुर के कूड़े के ढ़ेर को जगह दी है और कहा कि वह इस कूड़े का इस्तेमाल कर इस जगह को खाली कराएंगे। दूसरे नंबर पर यमुना नदी को रखा है। उन्होंने कहा कि जब साबरमती को इतना सुंदर बनाया जा सकता है, तो यमुना नदी स्वच्छ क्यों नहीं हो सकती। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि वह राजनीति में आने से पहले ही यमुना सफाई पर काम भी शुरू कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कम जगह होंगी, जहां दो-दो अन्तरराष्टीय खेल के मैदान होंगे। विजय डाक्यूमेंटस में सफाई व्यवस्था, हरियाली, पाइप लाइन से पेयजल आपूत्तर्ि, क्रि केट सीसीटीवी, सोलर लाइट, युवाओं के लिए डेवलपमेंट ऐकेडमी,महिला सुरक्षा, प्रदूषण को नियंत्रित कर, जल भराव की समस्या का समाधान एवं स्वास्य सेवाओं को बेहतर बनाने का वादा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here