जनता के लिए वादे नहीं करेंगे काम अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस प्रत्याशी ने जारी किया विशेष घोषणापत्र

0
633

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कार्यकारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हारु न यूसुफ के साथ बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए 25 विदुंओं का विशेष घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र जारी करते हुए अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यदि मैं लोकसभा चुनाव जीता तो लोगों से सीधा जुड़ने के लिए एक टोल फ्री नम्बर की व्यवस्था करूंगा। उनकी समस्याओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्व की तरह 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। संसद में अपने क्षेत्रवासियों की आवाज को उठाउंगा।

अपना परिचय पूर्वी दिल्ली के निवासी के रूप में देते हुए लवली ने कहा कि यहां की जनता मेरे लिए एक परिवार की भांति है, मैंने हमेशा इनके सुख-दुख में बराबर की भागीदारी निभाई है। लवली ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान दिल्ली का कायाकल्प हो गया था। दिल्ली एक प्रदूषण मुक्त शहर बन गया था, लेकिन भाजपा और आप पार्टी की सरकार के दिल्ली एक भयावह रूप ले चुकी है। गाजीपुर लैंडफिल हो या फिर आनंद विहार टर्मिंनल प्वॉइंट, प्रदूषण स्तर खतरनाक लेवल से ऊपर जा चुका है। लवली ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र और भाजपा सांसद के क्षेत्र में जनता को स्वच्छ पानी की बजाय, सीवरेज मिला पानी मिल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन जनता की शिकायतों पर गौर नही कर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here