पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडीज का निधन – साकेत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

0
599

भारत चौहान नई दिल्ली , लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडीज का मंगलवार सुबह निधन हो गया। दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। इसके बाद उनका शव नई दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित निवास पहुंचा। यहां चर्चा थी कि जॉर्ज फर्नाडीज की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हुई है। अंतिम दशर्न के लिए पहुंचे लोगों में से कुछ का कहना है कि परिजनों को पूर्व रक्षामंत्री के स्वाइन फ्लू ग्रस्त होने की आशंका है। हालांकि मैक्स अस्पताल का कहना है कि सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर अस्पताल पहुंचे पूर्व रक्षामंत्री की जब डॉक्टरों ने जांच की तो उनके मृत होने की पुष्टि हुई।
इससे पहले स्वाइन फ्लू या कोई अन्य चिकित्सा को लेकर डॉक्टरों को कोई जानकारी नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि जॉर्ज फर्नाडीज लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 88 वर्षीय फर्नाडीज को अल्जाइमर की शिकायत भी थी। उधर, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे पल्ला झाड़ा है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राजनैतिक हस्तियों ने मजदूर नेता जॉर्ज फर्नाडीज के निधन पर शोक भी व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here