अंधेरा होते ही टिमटिमा उठा विजय चौक -मोबाइल के जरिए एतिहासिक बीटिंग ट्रीट के दृश्य को कैद करने में जुटे दर्शक

0
775

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , सूचना एवं प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल अब 10 साल का स्कूल जाने वाला बच्चा हो या फिर 70 साल का बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों में सिर चढ़के बोल रहा है । कुछ ऐसा ही मंगलवार को विजय चौक पर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित तीनों सेनाओं के सामूहिक बैंडों द्वारा आयोजित समापन समारोह में दिखा। बीटिंग रिट्रीट पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ठीक सायं 5 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हुई समापन करीब 6 बजकर 15 मिनट पर हुई। उस वक्त तक परंपरा के अनुसार सूर्यास्त लगभग अस्त होने के करीब था विजय पथ अंधेरे में गुल हो गया था, इस बीच कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों ने मोबाइल की लाइट जलाई और जो जहां था वह मानों आकाश में तारे टिमटिमाते नजर आ रहे थे। कुछ ने इस अति रोमांचक एवं रमणीय पल की रिकार्डिग भी की। यह दृश्य हालांकि की 5 से 7 मिनट तक ही रहा। लेकिन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत विभिन्न विभागों और देश विदेश से शिरकत कर रहे अतिथि प्रसन्न हो गए।
रक्षा मंत्रालय में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी के पिता एचएस राव (68) भी सेल्फी लेते दिखे तो उनकी करीब बैठी पत्नी गीता (65) अपने मोबाइल से रिकार्डिग कर रही थी। यही नहीं वीआईपी दीर्घा में बैठा हर शख्स के हाथ में मोबाइल था। डीपीएस आरके पुरम में 10 कक्षा के छात्र राहुल ने कहा कि सर, अब तो हाईटेक जमाना है, सूचना प्रोद्योगिकी का यही तो फायदा है कि हम हर पल को कैद कर सकते हैं। 8 कक्षा में संस्कृति स्कूल में पढ़ने वाली उसकी बहन राखी ने कहा कि मोबाइल, आईपैड, कम्प्यूटर ने हमारे जीवन को बदल दिया है। इंटरनेट के जरिए मैंने अपने फ्रांस में बैठे मामा, मामी को वाट्स सेप के जरिए इस एतिहासिक प्रदर्शन का लाइव दिखाया।
एलईडी कैमरे बने आकषर्क का केंद्र:
इस बार एलईडी का प्रयोग किया गया। हालत यह थी कि सामने बैंड बाजों का प्रदर्शन देखने की बजाय दर्शक दीर्घा में लगे स्क्रीन में देख कर खुश हो रहे थे दरअसल, उसमें ज्यादा स्पष्ट दिख रहा था।
मोदी की नजर में:
कार्यक्रम समापन होने के बाद प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन स्वीकार करने के लिए दर्शक शांति तरीके से खड़े रहे। जैसे सभी अतिथियों का काफिला एक एक कर गंतव्य की ओर बढ़ा इस बीच प्रधानमंत्री ने हाथ उठाकर अपने चिर परिचित अंदाज में अभिवादन किया। उनके हाथ उपर उठाते ही कुछ पल के लिए विचय चौक तालियों की गड़गड़ाड से गूंज उठा।
बीटिंग रिट्रीट का महत्व:
समापन समारोह सदियों पुरानी उन दिनों की सैन्य परंपरा है जब सूर्यास्त होने पर सेना युद्ध बंद कर देती थी। जैसे ही बिगुल वादक समापन की धुन बजाते थे सैनिक युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्रास्त्र समेट कर युद्ध के मैदान से लौट पड़ते थे। इसी कारण समापन धुन बजने के दौरान अविचल खड़े रहने की परंपरा आज तक कायम है। समापन पर ध्वज और पताकाएं आज तक कायम है। समापन पर ध्वज और पताकाएं खोलकर रख दी जाती हैं और झंडे उतार दिए जाते हैं। ड्रम वादन उन दिनों की यादगार है जब कस्बों और शहरों में तैनात सैनिकों को सायंकाल एक नियत समय पर उनके सैन्य शिविरों में बुला लिया जाता था। इन्हीं सैन्य परंपराओं पर आधारित यह समापन समारोह हमें पुराने समय की याद दिलाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here