एक्सप्रेसवे हादसा: जब जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, गम में डूबा एम्स -एक से एक थे होनहार डाक्टर्स -हादसे में मृत डा. हषर्द

0
838

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए रविवार की सुबह ब्लैक मॉर्निग रही। जब आपाताकलीन यूनिट (ए) के होनहार डॉक्टर हषर्द के लिए जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में डा. हषर्द सहित एम्स के तीन डॉक्टर्स की मौत हो गई।
दरअसल, इनोवा कार से एम्स के कुल सात साथी चिकित्सक डा. हषर्द का बर्थडे ही सेलिब्रेट करने निकले थे। सभी डॉक्टर रात में खाना खाने के बाद आगरा के लिए निकले थे।
उनकी इनोवा कार मथुरा के थाना सुरीर कोतवाली इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 88 के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2.30 बजे के करीब एक कैंटर से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था की मौके पर ही कार में सवार तीन डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
एम्स-जेपीएन सेंटर के निदेशक डा. राजेश मल्होत्रा ने बताया कि घायल डॉक्टरों को इलाज के लिए एम्स जेपीएन ट्रामा सेंटर राहत की बात यह है कि घायल सभी डॉक्टर्स अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायलों में डॉक्टर कैथरीन को सर्वाधिक चोटें आई हैं।
पुलिस ने मृत डॉक्टरों की पहचान डॉ. हेमबाला, डॉ. यशप्रीत और डॉ. हषर्द के रूप में की है। पुलिस ने चारों डॉक्टरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल डॉक्टरों की पहचान डा. कैथरीन, डा. अभिनव और डा. महेश के रूप में हुई है, जिनका इस समय एम्स में इलाज चल रहा है।
—–
गहरे काला कोहरा रहा हादसे की वजह!
-हर सख्स के चेहरे पर आंसू थे, जेपीएन सेंटर में मचा कोहराम
-एक्सप्रेस हाईवे कुछ ने कहा खुनी सड़क है तो कुछ ने कहा मौत का कुंआ है यह सड़क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here