दिल्ली पुलिस किया साहसिक काम ‘ग्रीन कॉरीडोर‘ बना मरीज को 20 मिनट में पहुंचाया अस्पताल, बचाई जिंदगी

0
634

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली की पुलिस का ऐसा काम सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आप सब लोग कह उठेंगे- दिल से थैंक्स। दिल्ली पुलिस! दिल्ली पुलिस के काम के इस जज्बे ने एक जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई है।
अपराह्न करीब 1.06 बजे अचानक ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर घंटी बजी। कॉल करने वाले अभिषेक ने बेहद घबराई हुई आवाज में बताया कि उसके एक रिश्तेदार की तबियत बहुत खराब है। उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाना है, लेकिन ट्रैफिक जाम में फंसने का डर उन्हें सता रहा है। कृप्या अस्पताल पहुंचाने में उसकी मदद की जाए। यह कॉल मिलते ही अधिकारियों ने इस रास्ते में पड़ने वाले ट्रैफिक के बीच एक ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश दिया। इस काम में सिविल लाइन्स, शाहदरा और सीमापुरी के ट्रैफिक पुलिसकर्मिंयों को लगाया गया।
तीन इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में बना ग्रीन कॉरिडोर:
इस रास्ते में सिविल लाइन्स, शाहदरा और सीमापुरी का क्षेत्र पड़ता है, इसलिए इन तीनों इलाकों के ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को तुरंत एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के आदेश दिए गए। तीनों इंस्पेक्टरों ने अपनी टीम को सड़क पर उतारकर तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाया और कुछ ही मिनटों के भीतर मरीज को गुरुतेग बहादुर अस्पताल पहुंचाया। दोपहर 1.30 बजे सीमापुरी के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने फोन कर कंट्रोल रूम को बताया कि मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के इस बेहतरीन काम के लिए अभिषेक एवं उसके परिवार ने धन्यवाद किया। अस्पताल में मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here