चमगादड़ के वायरस से बचने का वैक्सीन नहीं तमाम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों से लेकर नर्स तक परेशान कई अस्पतालों में दक्षिणी राज्यों के कर्मचारी हैं तैनात

0
878

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली केरल में चमगादड़ के जहरीले वायरस निपाह से छह लोगों की मौत होने के बाद जहां देश का स्वास्थ्य सिस्टम सतर्क हो गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों से चौंकान्ने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टर और नसरे को इस वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
ऐसे फैलता है निपाह वायरस:
निपाह वायरस चमगादड़ और सूअर के जरिए इंसानों तक पहुंचता है। अगर कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता है तो वह औरों को भी बीमार कर सकता है। इसका कोई इलाज नहीं है। चमगादड़ फलों पर भी बैठते हैं। ऐसे में अगर पेड़ से कोई फल गिर गया हो तो उस फल में वायरस हो सकता है।
निपाह वायरस केरल से दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों में दक्षिणी राज्यों के कर्मचारी मरीजों की सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी कहना है कि अस्पतालों को छोड़ अन्य क्षेत्रों में भी केरल राज्य के लोग दिल्ली में आकर काम करते हैं। इनके आवागमन से चमगादड़ का जानलेवा वायरस निपाह दिल्ली तक पहुंच सकता है। शुक्र यह है कि फिलहाल अभी तक यह वायरस केरल के केवल एक ही जिले में मिला है। लेकिन आशंकाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदान को लिखे पत्र में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। भले ही यह वायरस अब तक दिल्ली नहीं पहुंच पाया है, लेकिन जिस तरह से रेलवे, हवाई जहाज, अन्य माध्यमों से लोग हर दिन केरल से यहां पहुंच रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग के लिए प्रबंध करने या तो एहतियाती निर्देश तय किए जाने चाहिए।
यह कतई न करें:
एम्स के सीटीवीएस यूनिट के अध्यक्ष डा. वीके बहल के अनुसार लोगों को जमीन पर गिरे फल का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर कोई फल का सेवन करते हैं तो उसकी सफाई बहुत अच्छे से कर लें।
एम्स, आरएमएल, सफदरजंग में नहीं है वैक्सीन:
इन अस्पतालों के डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि निपाह की तरह किसी भी घातक बीमारी का वैक्सीन उन्हें नहीं मिलता है। जबकि इस बारे में कई बार एम्स प्रबंधन तक बात की जा चुकी है। एम्स, फोर्डा जैसे डाक्टर्स संगठन के पदाधिकारियों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है। एम्स आरडीए के पूर्व अध्यक्ष डा. विजय कुमार गुर्जर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कई बार डॉक्टर नर्स संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। लेकिन दूसरों को जिंदगी देने वालों की जान बचाने के लिए प्रयास नहीं होते।
दिल्ली से केरल पहुंची टीमए जल्द आएगी रिपोर्ट:
उधर निपाह वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डड्ढा से आदेश मिलने के बाद नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की टीम केरल पहुंच चुकी है। सोमवार दोपहर केरल पहुंचने के बाद टीम ने रिसर्च करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आकर टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा। जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here