कोविड-19 कहर: 299 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, नीति आयोग के अधिकारी भी संक्रमित -नीति भवन दो दिन के लिए सील, 76 क्वारंटीन में

0
577

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, महामारी कोरोना के अटैक अब आमजनों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स और डाक्टरों, नर्सिग स्टाफ को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। मंगलवार देर सायं तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के 18 अस्पतालों, 12 क्लीनिकों, 4 मोहल्ला क्लीनिकों में कम से कम 299 से अधिक हेल्थवर्कर्स संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके थे। इनमें से 95 फीसद मेडिकल स्टाफ नॉन कारोना वार्ड कर्मचारी पाए गए हैं। विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 400 से ज्यादा हेल्थवर्कर्स को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। जिनकी जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। दु:खद यह भी है कि इन अस्पतालों के प्रमुख कोविड-19 वार्ड से जुड़े डाक्टरों, नर्सिग स्टाफ के लिए तो पीपीई किट समेत अन्य प्रकार की जो सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं वह संतोषजनक नहीं है। कमोवेश यही स्थिति नान कोविड वार्ड में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे फ्रंटलाइन वारियर्स की भी है। उन्हें पीपीई सूट तो दूर की बात है उनका आरोप है कि उन्हें एन95 मास्क, दस्ताने तक नहीं दिया जा रहा है। फीवर होने, खांसी आने की सूरत में भी उन्हें ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। जीबी पंत अस्पताल में नर्सिग स्टाफ ने संक्रमण की रोकथाम में लापरवाह रवैये के विरोध में अस्पताल के चिकित्सा निदेशक कार्यालय का घेराव किया। नर्सो का कहना है कि उन्हें नान कोविड मरीजों के बीच में राउंट द क्लाक सेवाएं देनी पड़ रही है। लेकिन सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।
नीति आयोग बिल्डिंग दो दिन के लिए सील:
नीति आयोग के अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नीति आयोग की बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान यहं सैनिटाइजेशन कार्य प्रारंभ किया गया है। कम से 76 लोगों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। इनमें सुरक्षा कर्मी भी शामिल है।
टीबी अस्पताल में संक्रमण की जद में:
राजनबाबू तपेदिक रोग संस्थान में एक डायबिटीज मरीजों के वार्ड में खाना बांटने वाली आया पॉजिटिव मिली है। ,उसको नाक और गले में परेशानी है। इन दो को छोड़कर वार्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ। उल्टा वार्ड सेनेटाइज करानेके बजाए निदेशक और अधिकारियों के कार्यालयों को ही सिर्फ सेनेटाइज कराया गया है।
जैन ने दी सफाई:
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में तेरह दिन में केस डबल हो रहा है, जबकि देश में नौ दिन में डबल हो रहा है। जैन ने कहा कि जो फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षित रखना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है। यदि इसमें कोई चूक हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक नजर में विभिन्न अस्पतालों की स्थिति:
-दिल्ली में 299 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित
-बाबू जगजीवनराम में 75 संक्रमितों में से तीन पुलिस वाले भी शामिल हैं।
-अंबेडकर हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक समेत 26 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
-मैक्स पटपडगंज में 33 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
-कैंसर संस्थान में 26 संक्रमित
-जीटीबी अस्पताल में दो डाक्टर समेत 27 कर्मचारी
-लाल बहादुरशास्त्री अस्पताल में 8 डाक्टर समेत 29 लोग क्वारंटीन
-एम्स और सफदरजंग 8 मेडिकल स्टाफ,
-आरएमएल में 13 संक्रमित
– मैक्स साकेत में 14 संक्रमित 12 क्वारंटीन
-लेडी हार्डिग में 14 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
-बत्रा हास्पिटल में 5 लोग संक्रमित, जिनमें एक मरीज और एक उसका अटेंडेंट, एक एम्बुलेंस का ड्राइवर और दो हानिपटल के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here