देश की मजबूत स्वास्थ्य निगरानी से कोरोनावायरस को देश में प्रवेश करने से रोका जा सका: डा. हषर्वर्धन

0
457

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने शनिवार को कहा कि भारत की मजबूत स्वास्थ्य निगरानी से कोरोना वायरस को देश में प्रवेश करने से रोका जा सका। इससे पहले, इसी तरह इबोला, निपाह वायरस, स्वाइन फ्लू पर भी देश के योग्य स्वास्थ्य पेशेवरों ने सफलतापूर्वक काबू पाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस) के शैक्षिक एवं प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।
डा. हषर्वर्धन ने कहा कि भारत सबके लिए स्वास्थ्य के वि स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लक्ष्य को पूरा करने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा स्वास्थ्य देखभाल मॉडल बना सकता है जिसका अन्य देश अनुसरण करेंगे। इसके अलावा देश में जनसंख्या और डॉक्टरों का अनुपात डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार बन जाएगा। आईआईपीएस के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्था का नाम अक्सर स्वास्थ्य सर्वेक्षणों में उल्लेख किया जाता है और अनुसंधानकर्ता और शैक्षिक संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले बहुत कम विधार्थी बेरोजगार रहते हैं बल्कि अधिकांश संयुक्त राष्ट्र और अंतराष्ट्रीय संस्थानों में काम कर रहे हैं।
डा. हषर्वर्धन ने कहा कि ‘किसी भी महिला की गर्भ के दौरान तथा किसी भी बच्चे की टीके के अभाव में मृत्यु नहीं होनी चाहिए। मैं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक जज्बे के साथ काम कर रहा हूं। इसके अलावा टीबी, कालाजार, डायरिया से होने वाली मृत्यु की समाप्ति, मलेरिया के नियंतण्रऔर उससे होने वाली मृत्यु को रोकना भी सरकार के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here