मेलानिया ट्रंप के स्कूल दौरे पर दिल्ली में सियासत गर्म मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम सूचि से हटाया गया

नाराज आम आमदी पार्टी ने उठाये केंद्र पर सवाल

0
547

भारत चौहान नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं उप मुख्यमंी मनीष सिसोदिया के अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के राजधानी के एक सरकारी स्कूल के दौरे के समय उनके साथ रहने की संभावना नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आयेंगे। श्रीमती ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ का अवलोकन करेंगी। इस दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के उनके साथ रहने की संभावना है।
सूाों ने शनिवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया का स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम की सूची से नाम हटा दिया गया है।
इससे पहले यह दावा किया जा रहा था कि दक्षिण दिल्ली के सरकारी स्कूलों के दौरे के दौरान 25 फरवरी को अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया रहेंगे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार के दबाव में दोनों नेताओं का नाम इस कार्यक्रम की सूची से हटाया गया है।
आप के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने ट्वीट किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी की संकीर्णता का कोई सानी नहीं है, आप अर¨वद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को कार्यक्रम में आमांित नहीं कर सकते हो उनका काम सिर चढ़कर बोलेगा।’’ कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया,‘‘ मोदी सरकार का कुछ चु¨नदा आधिकारिक अवसरों के लिए निमांण न भेजना, उनकी सतही राजनीति का परिचायक है जो हमारे लोकतां के लिए ठीक नहीं हैं। राष्ट्रपति भवन भोज और प्रधानमंी के स्वागत से विपक्ष को अलग रखना तुच्छ प्रतीत होता है, इस तरह के कायरें से भारत की प्रतिष्ठा धूमिल होती है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here