कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए बढ़ रहे हैं हाथ

महावीर एन्क्लेव के बंगाली कॉलोनी को कुछ लेन का सील किया गया -निजामुद्दीन में 30 और लोगों की स्कैनिंग

0
572

भारत चौहान नई दिल्ली, कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर अब चिक्तिसा उद्योग से जुड़े कारपोरेट घराने के लोग भी मरीजों का मुफ्त में इलाज करने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण जांच करने के लिए तेजी हाथ बढ़ा रहैं। जहां कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोग भी हमारी मदद कर रहे हैं। मैक्स अस्पताल ने अपने दो अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल में बदल दिया है।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, बीएलके, सरगंगाराम, कोलमेट जैसे अस्पताल पहले ही इस मुहीम में शामिल हो चुके हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में दक्षिण दिल्ली के एक और हॉट स्पॉट को सील किया गया। महावीर एन्क्लेव के बंगाली कॉलोनी में लेन 5 और 5ए, एच-2 ब्लॉक को सील किया गया। दिल्ली में अबतक कुल 34 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बंगाली कालोनी में चार मामले कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। यहां के लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। उन्हें जरूरी रोजमर्रा वाले सामनों को भेजने के लिए प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, ईस्टर के मौके पर भी दिल्ली के डाकखाना के पास स्थित सैक्रेड हार्ड कैथ्रेडल को बंध रखा गया। कोरोना वायरस के खतर की वजह से लोगों के जुटने पर है रोक लगी दी गई है। उधर, निजामुद्दीन इलाके में 30 और लोगों को स्कैन किया गया है। इनके लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अगले चौबीस घंटे में आने की उम्मीद है। इन लोगों को फिलहाल होम क्वारंटीन में रखने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार ये लोग तब्लीगी जमात के संपर्क में आए थे।
योग की शिक्षा:
दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में इटली से निकाल कर लाए गए लोगों को दी जा रही है योग की शिक्षा। यहां पर अभी 456 लोगों को क्वारंटीन पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here