सुस्त प्रशासन हुआ एलर्ट: आसमान से रखी जा रही है नज़र, 20 सबसे ज्यादा प्रभावित गली-मोहल्लों की

अब सरकार ने और ज्यादा सख्ती बढ़ाने का फैसला -पहले कुछ हॉट स्पॉट पर ही ले रहे थे ड्रोन की मदद

0
459

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में प्रशासन कोरोना संक्रमितों की रफ्तार रोकने में ढीला पड़ रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली पुलिस की मदद से साझा रणनीति तैयार की है। इसके तहत हॉटस्पॉट के तौर पर पहचान किए गए मोहल्लों में लोगों को लॉकडाउन को गंभीरता से लागू करना है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन गली-मोहल्लों में दिल्ली पुलिस ड्रोन के ज़रिए नज़र रख रही है। यहां किसी को भी बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है।
इन इलाक़ों पर कड़ी नजर:
दिल्ली के 20 अत्यधिक प्रभावित इलाक़ों में से एक द्वारका के सेक्टर 11 की एक सोसाइटी को सील कर दिया गया है। सोसाइटी का मेन गेट बंद कर दिया गया है, जिससे कि किसी भी तरह का वाहन या व्यक्ति की एंट्री-एग्जिट नहीं है। यहां 24 घंटों के लिए पुलिसकर्मिंयों की तैनाती की गई है। इलाक़े पर आसमान से ड्रोन के ज़रिए नज़र रखी जा रही है। द्वारका में ऐसी 12 जगह चिन्हित की हैं, जहां पर इस तरह से ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस के आते ही घर में घुस जाते हैं लोग, जाते ही बाहर:
भीड़-भाड़ वाली कालोनियों की छतों और गलियों की जानकारी पता चल जाती है। इन जगहों पर ड्रोन से नज़र रखना आसान होता है. ऐसे में अगर यहां कुछ भी ग़लत दिखता है तो वहां के पुलिस स्टाफ को तुरन्त एक्शन लेने के लिए भेजा जाता है। यही तरकीबें बाक़ी जगहों पर भी अपनाई जा रही है. निज़ामुद्दीन भी बीते कई दिनों से ड्रोन के ज़रिए नज़र रखी जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम जब मुआयना करती है तो लोग घरों में घुस जाते हैं लेकिन उनके जाते ही वे फिर गलियों में फिर बाहर आ जाते हैं। यह कड़ी दिल्ली के हाटस्पाट में बढ़ते मामलों की वजह के रूप में उभर कर सामने आई है।
बोले स्वास्थ्य मंत्री कहा हमें सख्त उठाने पर विवश किया गया:
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सील किए गए 33 इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सबसे जरूरी बात है कि यहां सभी घरों में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिनमें थोड़े भी लक्षण दिख रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, जिससे कि संक्रमण ना फैले। लोग नहीं मान रहे हैं हमें सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है।
दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट इलाक़े:
-गांधीपार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास की प्रभावित पूरी गली
-गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नई दिल्ली की पूरी प्रभावित गली
-शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका
-दीनपुर गांव
-मरकज़ मस्जिद और निज़ामुद्दीन बस्ती
-निज़ामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
-बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
-हाउस नम्बर 141 से हाउस नम्बर 180, गली नम्बर 14, कल्याणपुरी दिल्ली
-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
-खिचड़ीपुर की गलियां, जिनमें हाउस नम्बर 5/387 खिचड़ीपुर, दिल्ली की गली शामिल है
-गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092
-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1, एक्सटेंशन, दिल्ली
-मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
-गली नं. 4, हाउस नम्बर. जे- 3/115 (नागर डेयरी) से हाउस नम्बर. जे- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
-गली नम्बर 4, हाउस नम्बर. जे- 3/101 से हाउस नम्बर. जे – 3/107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली
-गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए- 176 से ए-189), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 110092
-जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
-जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी
-एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here