हाइडॉक्सीक्लोरोक्वीन पर बोला एम्स: हर किसी के इलाज के लिए नहीं है ये दवाई

0
485

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक एवं डिपार्टमेंट ऑफ रेस्पिरेटरी एंड लंग के प्रमुख डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हाइडॉक्सीक्लोरोक्वीन हर किसी के इलाज में जरूरी नहीं है। इससे कार्डिएक टॉक्सिसिटी हो सकती है, अन्य दवाओं की तरह इसके भी साइट इफेक्ट्स हैं। आम लोगों को यह फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
कुछ असरदार है दवा, एम्स आईसीएमआर में अलग राय:
डा. गुलेरिया ने आईसीएमआर से प्राप्त हालियां डाटा के आधार पर कहा कि लैब के कुछ डेटा से पता चला है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना के मामलों में कुछ असर डाल सकता है, लेकिन डेटा संतोषजनक नहीं है। हालांकि आईसीएमआर के एक्स्पर्ट्स का मानना है कोरोना है कि मरीज के संपर्क में आए लोगों और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए यह मददगार हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here