दिल्ली में कोरोना बेकाबू,सरकार मस्त : 48 घंटे में एक हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 11088

24 घंटे में 434 नए संक्रमित, 265 डिस्चार्ज, 10 ने तोड़ा दम -अब कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 11088, मृत्यु 176, स्वस्थ हुए 5192

0
482

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। 48 घंटे में एक हजार से अधिक नए संक्रमितों का पता चला है। वहीं बीते 24 घंटे में बुधवार को 534 नए संक्रमित मामले आए जो अब तक एक दिन में आने वाले सर्वाधिक आंकडे हैं। वहीं बता दें कि मंगलवार को 500 संक्रमित दर्ज किए गए थे। दिल्ली में कुल कोरोना केसों की संख्या 11088 हो गई है। इनमें से 5720 केस अभी ऐक्टिव हैं वहीं 176 की अब तक कोविड-19 संकर्मण से मौत हो चुकी है। ये आंकडे दिल्ली सरकार के महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं ने जारी किए हैं। ने कोरोना से जान गंवा दी है।
मंगलवार तक तक दिल्ली में कोरोना के 145854 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। औसतन 7.2 फीसद नमूने पॉजिटिव पाए गए। यानि हर एक 100 में लगभग 7 लोगों में अभी तक संक्रमण पाया गया। जो बुधवार को यानी चौबीस घंटे बाद बढ़कर 150282 हो गई है। अभी दिल्ली में 69 कंटेमेंट जोन है। रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के लिए बनाए 10 अस्पतालों में 1722 भर्ती, 157 आईसीयू में, 23 वेंटीलेटर पर जिंदगी से जूझ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here