कोरोना टेरर: दिल्ली एम्स ने सभी गैर जरूरी ऑपरेशन पर लगाई रोक

0
555

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कोरोना वायरस के चलते सभी गैर जरूरी ऑपरेशन पर रोक लगाने का फैसला लिया है। शुक्रवार सुबह एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। शनिवार से एम्स में सभी गैर जरूरी ऑपरेशन पर रोक लग जाएगी। एम्स प्रबंधन के अनुसार संस्थान में केवल आपातकालीन और जीवन बचाने वाली स्थिति में ही ऑपरेशन किए जा सकेंगे।

एक वरिष्ठï अधिकारी ने बताया कि एम्स में हर दिन करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑपरेशन होते हैं। इसमें एम्स के मुख्य अस्पताल के अलावा ट्रामा सेंटर, झज्जर स्थित एनसीआई, न्यूरो कार्डिएक सेंटर इत्यादि शामिल हैं। सभी शाखाओं सहित मुख्य अस्पताल में आपात मरीजों को छोड़ सभी के ऑपरेशन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि गंभीर स्थिति होने पर ही एम्स में संपर्क करें। गैर जरूरी ओपीडी और ऑपरेशन कराने वाले मरीज फिलहाल कुछ समय तक अपने घरों में ही आराम करें। कोरोना वायरस को लेकर जब तक स्थितियां नियंत्रण में नहीं आएंगी तब तक ये आदेश लागू रहेंगे।

प्रबंधन के अनुसार एम्स में सबसे ज्यादा दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा राज्य के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इनके अलावा 13 अन्य राज्यों के मरीज भी यहां हर दिन आते हैं। ऐसे में इन मरीजों को एम्स से दूर रहने की सलाह दी है क्योंकि अस्पतालों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here