एम्स में बड़ी संख्या में पंहुच रहे मरीज – डॉक्टरों की सलाह, घर पर ही रहें

0
488

भारत चौहान नई दिल्ली, केंद्र और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना केस को देखते हुए ओपीडी में आने वाले मरीजों से आग्रह किया जा रहा है कि वह कम से कम ही अस्पताल आएं। इसके चलते कई अस्पतालों ने ओपीडी का समय डेढ़ से दो घंटे तक घटा दिया है। इसके बावजूद लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों को खुद जाकर मरीजों व तिमारदारों को समझाना पड़ रहा है।

एम्स में आज सुबह जीरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉ़ विजय गुर्जर ओपीडी में लोगों से अपील करते दिखाई दिए कि जितना हो सके लोग कम से कम अस्पताल आएं। डॉ़ गुर्जर ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस से बचाव की जरूरत है और इसके लिए जरूरी है कि जितना हो सके, आप घर पर ही रहें। ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल आएं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। यदि किसी डिपार्टमेंट में या फिर दवा की दुकान पर भीड़ लगी है तो एक-दूसरे से चिपककर खड़े ना हों, एक मीटर की दूरी बनाए रखें। ओपीडी में यदि आप आए हैं तो कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें और कोरोना वायरस से बचा जा सके। यह ना सोचें कि दूरी बनाकर खड़े होंगे तो कोई और लाइन में लग जाएगा। सभी को नंबर से देखा जाएगा। साथ ही जहां कुर्सियां खाली हैं, वहां एक-एक कुर्सी छोड़कर ही बैठें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here