उत्तरी दिल्ली में घर-घर जाकर मोतियाबिंद की जांच -जरूरतमंदो का होगा हिंदूराव अस्पताल, आरबीआईपीएमटी, कस्तूरबा अस्पताल में होगी सर्जरी

0
1014

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली
मोतियाबंद से पीड़ित लोगों की पहचान, इसके उन्मूलन और लोगों के इस बारे में जागरूक करने के लिए उत्तरी दिल्ली में विशेष अभियान की शुरु आत हुई है। मंगलवार को शुरू हुए इस अभियान के तहत यह फैसला लिया गया है कि उत्तरी दिल्ली में मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का पता लगाने के लिए घर-घर स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम भेजी जाएगी। इस दौरान उत्तरी नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य और कई अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे। आदेश गुप्ता ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मोतियाबिंद के मामलों का पता लगाएंगे।
मुफ्त जांच के बाद इन तीन अस्पतालों में होगी मुफ्त सर्जरी:
हिन्दुराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. संगीता नांगिया ने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित व्यक्ति की शुरु आती जांच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पॉलीक्लिनिक में की जाएगी। जिन मामलों में सर्जरी की आवश्यकता होगी, उन मरीजों की हिंदूराव अस्पताल, राजन बाबू अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल में सर्जरी कराई जाएगी। इन सभी सर्जरी का खर्च औद्योगित प्रतिष्ठानों की मदद से उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा वहन किया जाएगा। मरीजों को शुरु आती जांच से लेकर सर्जरी तक, या सर्जरी के बाद चश्मे आदि का कोई भी खर्च खुद नहीं उठाना पड़ेगा। इस अभियान की खास बात यह है कि क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए विधायी पक्ष, कार्यकारी पक्ष, आरडब्ल्यूए, एनजीओ सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस अभियान को निगम के जन स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल प्रबंधन और आयुष विभाग के समेकित सोच के साथ क्रियान्वित किया जाएगा।
63 फीसद मामलों में अंधेपन की वजह मोतियाबिंद:
एम्स के प्रोफेसर डा. रमनजीत सिंह सिहोटा के मुताबिक अंधेपन के शिकार लोगों में 62 से 65 फीसदी लोग मोतियाबिंद से पीड़ति हैं। मोतियाबिंद यूनिट एम्स के डा.जेएस टिटियाल के मुताबिक नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस के कुल बजट का करीब 65 फीसद हिस्सा मोतियाबिंद के मरीजों पर ही खर्च होता है। आई 7 के निदेशक डा. संजय चौधरी के मुताबिक50 साल के बाद हर छह माह के दौरान आंखों की नियमित सक्रीनिंग से अंधता, मायोपिया जैसी विकृतियों को दूर किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here