अनुच्छेद 370 : फैसले का ‘जश्न मनाने’ लड़की ने नदी में लगायी छलांग, वीडियो वायरल

0
576

ज्ञान प्रकाश, अनुच्छेद 370 से संबंधित केंद्र सरकार के फैसले पर ठाणो में आठ साल की एक लड़की ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उल्हास नदी में छलांग लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देती इस लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में नीचे लिखी लाइनों में लड़की की पहचान ठाणो शहर में बालकुम इलाके की रहने वाली साई आशीष पाटील के तौर पर की गयी है। इसमें दावा किया गया है कि उसने काशेली पुल से 50 फुट नीचे नदी में छलांग लगाकर ‘‘रिकॉर्ड’’ बनाया है। वीडियो में स्वींिमग सूट पहने दिख रही पाटील यह कहती नजर आ रही हैं कि यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि संविधान में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटा दिया गया है। वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही है, ‘‘फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये वह पुल से नीचे कूदने वाली है। ‘‘जयंिहद’’।’’ इसके बाद वीडियो में एक बच्ची पुल से नीचे नदी में छलांग लगाती और अन्य तैराकों की ओर बढती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here